नमस्कार दोस्तों, नोएडा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली से सैटिन नोएडा के सेक्टर-121 में 80 करोड़ रुपये की लागत से बने नवनिर्मित पर्थला सिग्नेचर ब्रिज की सड़क धंसने के कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अन्ना खान ट्विटर यूजर ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, और यूजर ने कैप्शन में लिखा है जय जय रामकि अभी इस पुल का उद्घाटन हुए एक माह भी नहीं बीता है और पहली बारिश में ही यह सड़क धंसने लगी है। तो चलिए विस्तार में जानते है पूरा मामला क्या है ?
जहानाबाद जिले के भाजपा महासचिव विजय सिंह की पुलिस के लाठीचार्ज में मौत
Noida Parthala Signature Bridge Road Collapse Photo Goes Viral
आपकी जानकारी बता दे कि ट्विटर यूजर अन्ना खान तस्वीरों को साझा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नोएडा प्राधिकरण की सीईओ को टैग करते हुए मांग की है कि इस पुल की जांच कराई जाए और इसके लिए जिम्मेदारी ठेकेदारों और अधिकारियों पर कार्रवाई हो। इस पुल के निर्माण के दौरान लगभग 5 साल तक लोगों को दिक्कत होगा सामना करना पड़ा था।
पर्थला सिग्नेचर ब्रिज की सड़क ढहने की तस्वीर वायरल, 20 दिन पहले हुआ था उद्घाटन
हालांकि, नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी ने इस पर कहना है कि सड़कों में कोई खराबी नहीं है। लगातार बारिश के कारण कुछ स्थानों पर सड़कें खराब हो गई हैं। इनकी मरम्मत की जाएगी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए पर्थला गांव में बनाए गए यह सिग्नेचर ब्रिज 600 मीटर लंबा और छह लेन वाला है। इसका निर्माण प्राधिकरण ने 80 करोड़ 11 लाख रुपये का खर्च किया है।
आधिकारिक पुष्टि होना बाकी
अगर आपको नहीं मालूम तो आप की जानकारी बता दें की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले महीने 25 जून 2023 को नोएडा के नवनिर्मित पर्थला सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन कर इसे जनता को सौपा था। पर्थला सिग्नेचर ब्रिज की सड़क धंसने की जो तस्वीर सोशल मीडिया वायरल हो रही अभी तक किसी भी मीडिया हाउस ने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन इस पर चर्चा की जा रही है। आधिकारिक पुष्टि होनी बाकि है। जांच के बाद स्पष्ट उपाय बाकी आखिरकार पूरा मामला क्या है? कहीं ऐसा तो नहीं है सरकार को बदनाम करने के लिए झूठी अफवाह फैलाई जा रही है।