Nirbhaya Case Live Updates: निर्भया के चारों दोषियों के खिलाफ पटियाल कोर्ट ने सुनाया डेथ वारंट का फैसला Patiala House Court Death Warant Hearing Today News निर्भया केस के दोषियों के खिलाफ आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट किसी भी समय डेथ वारंट जारी कर सकता है। बता दें की इस मामले में दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने की याचिका पर दिल्ली की पटियाला सुनवाई पूरी कर चुकी है और अब इस याचिका पर फैसला कुछ देर में फैसला सुनाया जाएगा। यह याचिका निर्भया के माता-पिता ने दी थी। इन दोषियों के वकील का कहना है कि- उन्हें अभी चौदह दिन ओर समय मिलना चाहिए। वही निर्भया की मां की तरफ से पेश हुए पेश हुए वकील ने आज ही डेथ वारंट को जारी करने की मांग की है। इस मामले में आज हुई सुनवाई पूरी हो चुकी है और अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब से कुछ ही देर में कोर्ट इस सुनवाई पर फैसला सुनाएगा। निर्भया केस से जुड़ी लतेस्ट अपडेट यहाँ देखे-
Nirbhaya Case Live Updates
04.48 PM: निर्भया के दोषियों का डेथ वॉरंट जारी, 22 जनवरी सुबह 7 बजे चारों दोषियों को दी जाएगी फांसी
04.44 PM: निर्भया केस मामले की सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट में तिलक मार्ग थाने के एसएचओ को बुलाया गया. मीडिया की कोर्टरूम में एंट्री अब भी बंद है.
04.33 PM: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम को बंद किया गया. मीडिया को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं.
2012 Delhi gangrape case: A Delhi court issues death warrant against all 4 convicts, execution to be held on 22nd January at 7 am https://t.co/K4JCAM0RJa
— ANI (@ANI) January 7, 2020
– दोपहर 3.30 पर जज सभी दोषियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. उसी वक्त उनके सामने ही डेथ वारंट पर फैसला सुनाया जाएगा.
2012 Delhi gang-rape case: Prosecutor urges the court to issue death warrants to convicts. Court informed by the lawyers of convicts that they are in the process of filing curative plea https://t.co/C245pc56g5
— ANI (@ANI) January 7, 2020
– एमएल शर्मा ने कहा कि दोषियों को बता दिया गया है कि उनके पास सिर्फ दया याचिका का ऑप्शन है. इसलिए हमने वृंदा ग्रोवर के वकालतनामा पर साइन किए. वहीं एपी सिंह ने कहा कि विनय के लिए उनकी क्यूरेटिव पेटिशन तैयार है.
– इस मामले की सुनवाई के दौरान निर्भया की मां और दोषी मुकेश की मां दोनों रोने लगी। दोषी मुकेश की मां ने कहा कि वह भी एक मां हैं, मेरी चिंताओं का भी ध्यान रखना चाहिए. जज ने दोनों से चुप रहने की अपील की.
– मामले की सुनवाई के दौरान दोनों ही वकीलों के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान जज को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा। दोनों ही वकील एक दूसरे पर मामले को लटकाने का आरोप लगाते दिखे।