Home सुर्खियां Nirbhaya Case Live Updates: निर्भया के चारों दोषियों के खिलाफ पटियाल कोर्ट...

Nirbhaya Case Live Updates: निर्भया के चारों दोषियों के खिलाफ पटियाल कोर्ट ने सुनाया डेथ वारंट का फैसला

Nirbhaya Case Live Updates: निर्भया के चारों दोषियों के खिलाफ पटियाल कोर्ट ने सुनाया डेथ वारंट का फैसला Patiala House Court Death Warant Hearing Today News निर्भया केस के दोषियों के खिलाफ आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट किसी भी समय डेथ वारंट जारी कर सकता है। बता दें की इस मामले में दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने की याचिका पर दिल्ली की पटियाला सुनवाई पूरी कर चुकी है और अब इस याचिका पर फैसला कुछ देर में फैसला सुनाया जाएगा। यह याचिका निर्भया के माता-पिता ने दी थी। इन दोषियों के वकील का कहना है कि- उन्हें अभी चौदह दिन ओर समय मिलना चाहिए। वही निर्भया की मां की तरफ से पेश हुए पेश हुए वकील ने आज ही डेथ वारंट को जारी करने की मांग की है। इस मामले में आज हुई सुनवाई पूरी हो चुकी है और अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब से कुछ ही देर में कोर्ट इस सुनवाई पर फैसला सुनाएगा। निर्भया केस से जुड़ी लतेस्ट अपडेट यहाँ देखे-

Nirbhaya Case Live Updates: निर्भया के दोषियों के खिलाफ आज जारी हो सकता है डेथ वारंट, कुछ देर में कोर्ट सुनाएगा फैसला
Nirbhaya Case Live Updates: निर्भया के दोषियों के खिलाफ आज जारी हो सकता है डेथ वारंट, कुछ देर में कोर्ट सुनाएगा फैसला

Nirbhaya Case Live Updates

04.48 PM: निर्भया के दोषियों का डेथ वॉरंट जारी, 22 जनवरी सुबह 7 बजे चारों दोषियों को दी जाएगी फांसी

04.44 PM: निर्भया केस मामले की सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट में तिलक मार्ग थाने के एसएचओ को बुलाया गया. मीडिया की कोर्टरूम में एंट्री अब भी बंद है.

04.33 PM: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम को बंद किया गया. मीडिया को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं.

 – दोपहर 3.30 पर जज सभी दोषियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. उसी वक्त उनके सामने ही डेथ वारंट पर फैसला सुनाया जाएगा.

– एमएल शर्मा ने कहा कि दोषियों को बता दिया गया है कि उनके पास सिर्फ दया याचिका का ऑप्शन है. इसलिए हमने वृंदा ग्रोवर के वकालतनामा पर साइन किए. वहीं एपी सिंह ने कहा कि विनय के लिए उनकी क्यूरेटिव पेटिशन तैयार है.

– इस मामले की सुनवाई के दौरान निर्भया की मां और दोषी मुकेश की मां दोनों रोने लगी। दोषी मुकेश की मां ने कहा कि वह भी एक मां हैं, मेरी चिंताओं का भी ध्यान रखना चाहिए. जज ने दोनों से चुप रहने की अपील की.

– मामले की सुनवाई के दौरान दोनों ही वकीलों के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान जज को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा। दोनों ही वकील एक दूसरे पर मामले को लटकाने का आरोप लगाते दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here