नमस्कार दोस्तों, राजस्थान में अपराधिक गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान के सीकर में बदमाशों ने 9 वर्षीय मासूम बच्चे का बुधवार की सुबह स्कूल के बाहर से अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि मासूम अपने नाना के साथ स्कूल जा रहा था, इसी दौरान एक बोलेरो कार आई और उसमे बैठे बदमाशों ने बच्चे को कार में खींच लिया। राजस्थान पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर दी है, लेकिन अभी आरोपी पकड़े नहीं गए है।
9 Year Old Kid Kidnapped In Sikar Rajasthan From Outside School
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उद्योग नगर थाने के सैनिक डिफेंस स्कूल के बाहर से छोटे बच्चे का अपहरण किया गया, जानकारी सामने आ रही है की अपहृत बच्चा हुड्डा कोचिंग संचालक महावीर का बेटा है। अपहरण हुए बच्चे का नाम धीरीश उर्फ गन्नू है। विद्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई है, जिसमे बदमाश बच्चे को कार वाले खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान पुलिस ने बदमाशों की तलाश में सीकर, झुंझुनू, चूरू और नागौर में भी नाकाबंदी करवाई है। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप भी मौके पहुंच चुके हैं और स्थिति का जायजा ले रहे है।
स्कूल के बाहर से नौ साल के बच्चे का अपहरण, CCTV फुटेज आया सामने!
अपहरण हुए बच्चे के पिता महावीर हुड्डा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका बेटा धीरीश उर्फ गन्नू सैनिक डिफेंस स्कूल में पहली क्लास में पढ़ता है। सुबह पौने आठ बजे उसके नाना स्कूटी पर स्कूल छोड़ने जा रहे थे। बिच रस्ते में ही एक बोलेरो कार खड़ी हुई थी, स्कूल के पास ही बदमाशों ने बोलेरो गाड़ी की स्कूटी के आगे लगा दी। इसके बाद बच्चे को बोलेरो कार के अंदर खींच लिया और फिर वहां से फरार हो गए।
राजस्थान में एक के बाद एक अपराध!
बच्चे के पिता ने बताया कि सीसीटीवी में बोलेरो गाड़ी स्कूल के बाहर दिखाई दे रही है, फिलहाल राजस्थान पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान कर रही है, पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। सवाल यह खड़ा होता है कि राजस्थान में लगातार अपराध की गतिविधियां हो रही है और अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके है। इस बारे में आप क्या सोचते है ? कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।