नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी को मालूम है देश के कई राज्यों में रीट की परीक्षा हो रही है, जिसके लिए छात्र काफी दूर-दूर से एग्जामिनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक दुखद खबर सामने आ रही है की आज शनिवार को राजस्थान के जयपुर में बड़ी सड़क दुर्घटना हो गयी हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दे की यहां चाकसू में एनएच-12 निमोडिया मोड़ पर ट्रक और वैन में भिडंत हो गई, इस दर्दनाक हादसे में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके अलावा इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, घायलों को नजदीक के सैटेलाईट अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जानकारी सामने निकल गया आ रही है कि वैन में सवार 11 लोग बारां से सीकर रीट की परीक्षा देने जा रहे थे, इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोगों की जान जा चुकी है।
NH-12 Nimodia Turn in Chaksu Car & Trucks Road Accident News in Hindi
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रक और वैन के बीच हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए, और धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी जिसके बाद स्थानीय लोग सहायता के लिए कार के नज़दीक पहुंचे और लोगों को बचाने की कोशिश की, इस सड़क हादसे में कार ड्राइवर की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा इस सड़क हादसे में 6 लोगो की उसी दौरान जान चली गई।
इस हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हे पास के ही सैटेलाईट अस्पताल में एडमिट कराया गया है, और वही उनका इलाज चलाया जा रहा है। इस हादसे की सुचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंचे और घटना का मुआयना किया, शवों को भर निकाला गया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है, साथ ही दोनों दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है की किस की गलती थी। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा की किस वाहन की स्पीड अधिक थी। देश और दूनिया से जुड़ी तजा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।