Home सुर्खियां Newborn Dies of Dog Bite in Karnataka: कर्नाटक के सरकारी अस्पताल में...

Newborn Dies of Dog Bite in Karnataka: कर्नाटक के सरकारी अस्पताल में घुसा कुत्ता, नवजात बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला?

नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर कुत्ते द्वारा बच्चे पर हमला करने का सनसनीखेज सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की कर्नाटक के शिवमोगा जिले के एक सरकारी अस्पताल से यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहा अमानवीय घटना में कुत्ते के काटने से नवजात की मौत (Newborn Dies of Dog Bite in Karnataka) हो गई। अस्पताल के कर्मचारियों को कुत्ते के मुंह में नवजात का शव नजर आया, जिसके बाद हड़कंप मच गया।इसकी जानकारी राम पुलिस प्रशासन को दी गई, फिलहाल अभी तक बच्चे के माता-पिता की पहचान नहीं हो पाई है। तो चलिए विस्तार में पूरा मामला जानते हैं।

Pitbull Dog Attack in Gorakhpur UP News | यूपी गोरखपुर में 8 साल के बच्चे पर पिटबुल कुत्ते ने किया हमला, परिवार ने शिकायत दर्ज कराई!

Newborn Dies of Dog Bite in Govt Hospital in Karnataka News | A newborn baby was mauled to death by a wild dog in a government hospital in Karnataka

Newborn Dies of Dog Bite in Govt Hospital in Karnataka

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निकाय अधिकारियों ने  पुलिस से बातचीत में बताया कि बच्चे को जांच के लिए जब लाया गया तो तब तक वह दम तोड़ चुका था।  अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि नवजात बच्चे की मृत्यु कुत्ते के काटने से पहले हुई या फिर उसकी वजह से हुई। अभी तक नवजात बच्चे के माता-पिता की पहचान नहीं हो पाई है, जिसके लिए जांच की जा रही है।

Dogs Killed 2 Brothers in Sindhi Colony Vasant Kunj Delhi | दिल्ली के वसंतकुंज स्थित सिंधी कॉलोनी में 5-6 कुत्तों ने दो सगे भाइयों को मार डाला, 30 से ज्यादा जख्म!

कर्नाटक के सरकारी अस्पताल में घुसा कुत्ता, नवजात बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला?

इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज की गई है और नवजात बच्चे की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगा, फिलहाल यह पहली बनी हुई है कि बच्चे की मृत्यु कुत्ते के काटने से हुई है या फिर बच्चे को पहले ही किसी ने मार कर फेंक दिया था। अस्पताल के अधिकारियों ने अस्पताल के सभी रिकार्डों को छानना शुरू कर दिया है, इसी के साथ आसपास के प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों की भी जांच की जा रही है।

लगातार इस प्रकार की घटनाओं में हो रही है वृद्धि?

लेकिन यह काफी चिंता का विषय है अगर इस बच्चे की मौत कुत्ते के काटने द्वारा हुई है, बीते कुछ समय से इस प्रकार की घटनाओं में काफी वृद्धि देखने को मिली है। हाल ही में कुत्तों द्वारा हमले करने के कारण काफी लोगों की जान जा चुकी है, इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए हिंदू राष्ट्र (भारत) सरकार और राज्य सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Dog Attack Delivery Boy Jumped From 3rd Floor Death | पालतू कुत्ते से बचने के लिए स्विग्गी डिलीवरी ब्वॉय ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, इलाज के दौरान गई जान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here