नमस्कार दोस्तों, न्यूयॉर्क से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी ले बता दे की न्यूयॉर्क के ब्रूकलिन में एक मेट्रो स्टेशन पर कई लोगों को गोली मारी गई है। बता दे की शहर के अग्निशमन विभाग ने यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की है। इसी बिच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमे देखा जा सकता है की कई लोगस्टेशन के फर्श पर पड़े खून से लथपथ यात्रियों की देखभाल करते हुए दिखाया गया है। अभी धीरे-धीरे जानकारी सामने आ रही है, जो हम आपके साथ साझा करते रहेंगे।
New York Brooklyn Subway Shooting News in Hindi
गैस मास्क पहने शख्स ने किया हमला
न्यूयॉर्क के तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कम से कम पांच लोगों को लगभग 5 फीट 5 इंच लंबे और 180 पाउंड के एक व्यक्ति ने गोली मार दी, जो एक गैस मास्क और एक नारंगी के निर्माण स्थल वाले कपड़े पहने हुए थे। इस वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत बाद अपराधी मौका ए वारदात से फरार हो गए।
#Brooklyn. Multiple undetonated devices are also found. #NewYork
Shooting subject reportedly fled scene on subway.
pic.twitter.com/BR7VjAjaYu— Tom Reichert 🇺🇲 (@Tom26058303) April 12, 2022
सूत्र के वाले से मिली जानकारी के मुताबिक या घटना मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे सनसेट पार्क में 36 वीं स्ट्रीट और फोर्थ एवेन्यू स्टेशन पर आग लगाने से पहले एक उपकरण फेंका होगा। पीड़ितों की कितनी गंभीर चोट लगी है अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
Multiple people injured in subway shooting in Brooklyn, New York, according to the AP. Reports also indicate explosive devices are present at the 36th Street station. Trains are being halted #Brooklyn #NY #UnitedStates #News #Breaking #Terrorism
pic.twitter.com/MrC2Lw7clL— The Grand Old Tribune 🇺🇸 (@GrandOldTribune) April 12, 2022