Home सुर्खियां Netflix.com StreamFest 2020: Netflix इस दिन पूरी तरह हो जायेगा Free, कैसे...

Netflix.com StreamFest 2020: Netflix इस दिन पूरी तरह हो जायेगा Free, कैसे करे इस्तेमाल ?

हेलो दोस्तो नमस्कार, आज हम बात करने वालरे है वेब सीरीज और मूवी देखने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म “Netflix” के बारे में। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में मुफ्त Netflix की शुरुआत हो गई है।  नेटफ्लिक्स ने StreamFest ऑफर के तहत यह स्कीम लांच की है। आपको बता दें की Netflix के फ्री वीकेंड की शुरुआत  इसी साल 4 दिसंबर 2020 की रात 12.01 बजे से हो जाएंगी, जो 6 दिसंबर रात 11.59 बजे तक जारी रहेंगी। आगे इससे जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले है, इस ऑफर का आप किस तरह लाभ उठा सकते हैं यह सभी जानकारी आपको आगे जानने को मिलने वाली है, जिसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Interesting Facts About Netflix in Hindi 

Netflix free in India for the entire weekend know how to take advantage, दुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix ने 48 घंटों के लिए फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस का ऐलान किया है
Netflix.com StreamFest

Netflix 48 घंटों के लिए रहेगा मुफ्त

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेटफ्लिक्स विश्व का सबसे बड़ा OTT प्लेटफार्म है, जिसने 48 घंटों के लिए फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस का ऐलान कर दिया है। 48 घंटे तक आप नेटफ्लिक्स पर फ्री में मुफ्त में मूवी और शोज देख सकेंगे। लेकिन आप केवल स्टैंडर्ड डेफिनिशन स्ट्रीमिंग (SD) में वीडियो देख सकेंगे। नेटफ्लिक्स के सबसे छोटे प्लेन की शुरुआत 499 रुपये से होती है। Netflix के फ्री वीकेंड का ऐलान अक्टूबर में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Greg Peter ने किया था, आपके जेहन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि फ्री वीकेंड का लाभ उठाने के लिए आपको अपना कार्ड अटैच करना होगा या नहीं ? तो आपको बताने की बगैर कार्ड अटैचमेंट के आप इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। केवल ईमेल आईडी या नंबर के जरिए साइन इन-साइन अप कर सकेंगे।

Interesting Facts About Netflix in Hindi 

कैसे देखें फ्री Netflix 

  • सबसे पहले Netflix.com/StreamFest पर विजिट करना होगा।
  • इसे एंड्राइड ऐप से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अगर साइन इन या पहले से अकाउंट नहीं है तो साइन-अप करना होगा।
  • मुफ्त Netflix देखने के लिए Netflix.com/StreamFest पर जा कर रिमाइंडर सेट किया जा सकता है।
  • मुफ्त Netflix को स्मार्टफ़ोन, टीवी, आईओएस डिवाइस, गेमिंग कंसोल हर जगह देख पाएंगे।

Interesting Facts About Netflix in Hindi 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here