नमस्कार दोस्तो, आज नेपाल से खबर आ रही है कि नेपाली सेना ने मस्टैंग में थासांग-2 के सानोसवेयर के दुर्घटनाग्रस्त विमान को ढूंढ निकाला है। इससे पहले ख़राब मौसम की वजह से विमान का पता लगाना मुश्किल हो रहा था। नेपाली सेना के अनुसार वह से 14 लोगो का शव बरामद कर लिया गया है. हालांकि कुछ लोगो के शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मस्टैंग के मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने मलबा मिलने की जानकारी दी।
नेपाल प्लेन क्रैश (Nepal Plane Crash News)
आपको बता दे यह विमान प्रमुख पर्यटन स्थल पोखरा से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान लापता हो गया था। विमान लापता होने के कुछ घंटे बाद मस्टैंग जिले कोवांग गावं से दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आई। इसके बाद ख़राब मौसम और आसमान में बादल छाने की वजह से प्लेन को खोजना मुश्किल हो रहा था। लेकिन आज सोमवार को प्लेन के मलबे को खोज लिया गया है, जिसमे से 14 लोगो का शव मिला है।
नेपाल प्लेन क्रैश में मिले शवों को नहीं हो रही पहचान
नेपाली सेना के मेजर जनरल बाबूराम श्रेष्ठ ने रविवार शाम में कहा की दुर्घटनाग्रस्त विमान का जला हुआ मलबा मुस्तांग जिले के ऊपरी इलाके से मिला है। इस मलबे में 14 शव बरामद किये गए है। अधिकारियो ने बताया की अभी कुछ यात्रियों की पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस जाँच में लगी हुई है और अवशेष भी जमा किये जा रहे है।
नेपाल प्लेन क्रैश के दौरान 4 भारतीय यात्री भी विमान में सवार थे
वह वहां के स्थानीय लोगो ने नेपाली सेना को जानकारी दी की तारा एयर का विमान मनापति हिमाल के भूस्खलन के चलते लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान 19 सीटर की थी जिस विमान में 4 भारतीय के साथ 3 विदेशी और 13 नेपाली नागरिक यात्रा कर रहे थे। सूत्रों के माने तो बताया जा रहा है, सेना के अधिकारियो को दूर धुआं उठते हुए देखा, जिसके बाद विमान का पता लग पाया।
ख़राब मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन करना हुआ मुश्किल
ख़राब मौसम की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, ख़राब मौसम होने से विमान से सिगनल टूट गया जिसकी वजह से विमान कहा पर क्रैश हुआ इसका पता लगाना मुश्किल हो रह था। मौसम ख़राब होने की वजह से रविवार को विमान का पता नहीं लग पाया, साथ ही जब सोमवार को इसका पता चला तो भी रेस्क्यू करने में परेशानी आ रही थी।
रविवार को उड़ान भरा था प्लेन ने
एयरपोर्ट अधिकारियो मुताबिक, तारा एयर डबल इंजन ने सुबह पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरा था। उसके कुछ समय करीब 9 बजकर 55 मिनट पर विमान से संपर्क टूट गया था। अधिकारियो ने यह भी बताया की विमान केवल 15 मिनट की उड़ान के लिए गया था और इसके 22 यात्री सवार थे। इसके बाद 5 घंटे तक विमान के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया और विमान के क्रैश होने की आशंका जताई जा रही थी।