नमस्कार दोस्तों, देश विदेश के 550 से भी ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर आयोजित देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नीट 2022 (NEET UG 2022) की के दौरान एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। रविवार को यानी 17 जुलाई 2022 को आयोजित किए गए नीट यूजी परीक्षा के दौरान छात्राओं से जबरन इनरवेयर और ब्रा उतरवाने (NEET UG 2022 Dress Code Controversy) की घटना सामने आई है। या किसी एक या दो छात्र के साथ नहीं बल्कि सैकड़ों छात्राओं के साथ हुआ है। इसके बाद कई छात्रओं ने पुलिस में इस मामले की शिकायत भी दर्ज करवाई है। इस बेहद शर्मनाक घटना की निंदा कई युवा संगठनों द्वारा की जा रही है और वह दोषियों के खिलाप कार्रवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।
NEET UG 2022 Dress Code Controversy | केरल पुलिस ने दर्ज किया मामला
देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नीट से बेहद ही शर्मनाक खबर सामने आ रही है, जहा छात्रओं को अपमानजक हालात का सामना करना पड़ा। खबर के अनुसार 17 जुलाई 2022 को आयोजित नीट परीक्षा में छात्राओं को परीक्षा देने से पहले उनके इनरवियर उतारने को कहा गया। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले जांच प्रक्रिया के दौरान उन्हें इनरवेयर और ब्रा हटाने के लिए कहा गया। यह मामला तब सामने आया तो केरल के कॉलम में परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राओं को परीक्षा में बैठने से पहले उन्हें अंडर गारमेंट्स हटाने को कहा गया। इस वजह से देश के कई छात्रओं को इस अपमान का सामना करना पड़ा। अब इस मामले पर केरल राज्य के मानवधिकार आयोग ने इस घटना के जांच के आदेश जारी कर दिए है।
पुलिस का मामले पर बयान
केरल पुलिस ने बताया की कोल्लम जिले में हुई इस शर्मनाक घटना को आईपीसी धारा 354 और 509 के तहत मामले को दर्ज कर लिया गया है। रविवार को कोल्लम के एक निजी संस्थान में आयोजित नीट की परीक्षा में हुए अपमान के बाद लड़की के द्वारा इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई।
छात्र के पिता ने केस दर्ज करवाया
यह मामला सोमवार सामने आया जब पहली बार नीट की परीक्षा में शामिल हुई एक 17 वर्षीय छात्रा के पिता ने मीडिया से बताया की उसकी बेटी पहली बार इस परीक्षा में शामिल हुई थी जिसे 3 घटने तक इनरवियर के बैठना पड़ा और वह अभीतक इस दर्दनाक अनुभव से बाहर नहीं आ पाई है। पिता ने आगे कहा की उसकी बेटी ने नीट 2022 की परीक्षा के ड्रेस कोड के अनुसार कपडे पहने थे और उसमे इनरवियर को लेकर कोई जिक्र नहीं किया था। आपको बता दे यह केवल एक घटना नहीं है बल्कि यह सैकड़ो छात्रओं के साथ हुआ है।
NEET Kya Hai? – जानिए नीट से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।