नमस्कार दोस्तों, आपने कई रेल हादसे की खबरें सुनी होगी लेकिन अब जो मामला निकल कर सामने आया उसने सभी को हैरान और परेशान करके रख दिया है, हर कोई सोचने पर मजबूर है कि आखिरकार यह सब कैसे हो सकता है? दिल्ली से सुल्तानपुर जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस (Neelanchal Express Man Accident) में बड़ी घटना शुक्रवार सुबह हो गई। रेल की पटरी पर मजदूर द्वारा छोड़ा गया सरिया यात्री ट्रेन की खिड़की तोड़ते हुए यात्री के गर्दन के जा घुसा। तो चलिए पूरा मामला जानते है।
Neelanchal Express Man Accident News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस दौरान नीलांचल एक्सप्रेस (Neelanchal Express) की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इस दुखद घटना में सुल्तान पुर निवासी हरिकेश पुत्र संतराम थाना चान्दा, ग्राम गोपीनाथ पुर की मृत्यु हो गई है।
अलीगढ़ में नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहे यात्री की दर्दनाक मौत,किनारे की सीट पर बैठे यात्री की गर्दन से आर-पार हुई लोहे की रॉड
,मौके पर हुई मौत,रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा था।@RailMinIndia#NeelanchalExpress #IndianRailways#Aligarh #अलीगढ़ @abcnewsmedia pic.twitter.com/FPZ1nwwwoH— ASHISH YADAV (@AshishYadavknp) December 2, 2022
Neelanchal Express Train Man Accident Photos and Video
आपको बता दें कि यह हादसा इतना भयानक था कि लोहे का सरिया युवक के शरीर से पार होकर दूसरी ओर महिला के गर्दन को छू गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान महिला सो रही थी, नहीं तो इस हादसे में 2 लोगो की जान जा सकती थी। घटना अलीगढ़ परिक्षेत्र के सोमना के पास की है। इस घटना की जानकारी मिलते ही नीलांचल एक्सप्रेस ट्रैन (Neelanchal Express Train) को अलीगढ़ लाया गया, और फिर शव को उतारा गया। शव को मोर्चरी भेज दिया गया है।
⚠️Warning Disturbing picture ⚠️
In a freak accident in UP's #Aligarh, a 5 feet long iron road tore through the glass window and went through the neck of man sitting in the general compartment of Neelanchal Express. The man died on tbe spot. A probe has begun.#UttarPradesh pic.twitter.com/RYMzlTjvsH
— Kafirophobia (@Kaffiro1) December 2, 2022
#ऐसा_भी_होता_है#Aligarh #NeelanchalExpress #accidente pic.twitter.com/oX906WGipR
— Navkant Thakur (@NavkantThakur) December 2, 2022
कांच तोड़कर ट्रैन के अंदर घुसा सरिया, युवक की गर्दन से आर-पार, मौत!
मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई, यह खबर सुनने के बाद परिवार में मातम पसर गया। दूसरी ओर घंटे की जांच के लिए रेलवे अधिकार, आरपीएफ की मौके पर मौजूद है। रेलवे प्रशासन द्वारा हर पल घटना की रिपोर्ट तलब की जा रही है। जिस किसी ने इस हादसे के बारे में सुना हर कोई दंग रह गया। शायद ही किसी ने इस प्रकार के हादसे की कल्पना की होगी। इस घटना के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।