Home सुर्खियां Naxalite Attack in Dantewada Breaking News: दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा अब तक...

Naxalite Attack in Dantewada Breaking News: दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा अब तक का सबसे बड़ा हमला, 11 जवान शहीद!

नमस्कार दोस्तों, दंतेवाड़ा ने नक्सली हमले की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में 10 जवानों के शहीद होने की खबर निकल कर सामने आ रही है, इसके अलावा इस हमले में एक ड्राइवर की भी मृत्यु हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने इस हमले की पुष्टि की है। अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक दंतेवाड़ा के अरनपुर में पिकअप वाहन को आईडी से उड़ाया गया है। हमले में ड्राइवर समेत भारतीय सेना के 10 जवान शहीद हो गए हैं।

Barkha Bisht Indraneil Sengupta Divorce: 15 साल बाद फेमस कपल बरखा और इंद्रनील अलग होने जा रहे हैं?

Naxalite Attack in Dantewada Breaking News in Hindi, Chhattisgarh Maoist (Naxal) attack live updates | दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा अब तक का सबसे बड़ा हमला, 11 जवान शहीद!

Naxalite Attack in Dantewada Breaking News

दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले (Naxalite Attack in Dantewada) पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है, इस हमले की खबर सामने आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। आपको बता दे की बीते दिनों बीजोपुर में प्रियंका गांधी के आने के दौरान भी नक्सली हमला हुआ था।जानकारों की मानें तो मई के महीने में जब जंगल साफ हो जाते है, उस दोरान नक्सली एक्टिव हो जाते हैं।

दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा अब तक का सबसे बड़ा हमला, 11 जवान शहीद!

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किया हमला उस दौरान हुआ जब जवान जब लौट रहे थे, तो जवानों ने लिफ्ट मांगी थी उस दौरान नक्सिलों ने हमला कर दिया है। खबरों की माने तो इस हमले को नक्सलियों द्वारा अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। साल 2018 से लेकर 2023 तक का अब तक का सबसे बड़ा हमला इसे बताया जा रहा है। कैंप लौटते समय जवानों पर हमला किया गया।

अब तक के सबसे बड़े नक्सली हमले  Naxalite Attack in Dantewada Breaking:

  • बीजापुर में 03 अप्रैल 2021 को मुठभेड़ में 24 जवान शहीद हुए थे।
  • नारायणपुर में 23 मार्च 2021 को IED ब्लास्ट में 5 जवान शहीद थे।
  • कोराजडोंगरी में 22 मार्च 2020 को 17 जवान शहीद थे।
  • श्यामगिरी में 09 अप्रैल 2019 को भीमा मंडावी समेत 5 सुरक्षाकर्मी शहीद थे।
  • दुर्गपाल में 24 अप्रैल 2017 को CRPF के 25 जवान शहीद थे।
  • सुकमा में 11 मार्च 2014 को 11 जवान, 4 पुलिसकर्मी शहीद थे।
  • दंतेवाड़ा में 28 फरवरी 2014 को 6 पुलिसकर्मी शहीद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here