नमस्कार दोस्तों, इंद्रधनुष को देखना है सभी लोगों को बहुत पसंद आता है अक्सर हल्की बारिश के बाद जब धूप निकलती है तो इंद्रधनुष दिखने की संभावना बढ़ जाती है तो ऐसे में क्या आपने कभी कभी इंद्रधनुषीय रंगों जैसे दिखने वाले ग्रह के बारे में सोचा है । जी हां दोस्तों हाल ही में अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा है इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से प्लूटो ग्रह की एक नई तस्वीर शाम से की है जिसमें उसने इंद्रधनुषी है रंगों में देखा जाता। आइए जानते है ग्रह से जुडी अन्य जानकारी को।
NASA Full Form in Hindi & English | नासा का फुल फॉर्म क्या है ?
Nasa Shares Incredible Pic Of Rainbow Coloured Planet | नासा ने शेयर की इंद्रधनुषीय रंगों वाले ग्रह की तस्वीर
अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) की तरफ से अक्सर ही नई और अद्भुत जानकारी सामने आती रहती है। अभी हाल ही में अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए तस्वीर साझा की गई होगी जिस तस्वीर में एक ग्रह को कई तरह के रंगों में देखा जा सकता है जोकि देखने में बहुत अद्भुत नजर आ रहा है। यह तस्वीर प्लूटो ग्रह की है।
इंस्टाग्राम पोस्ट में नासा दी जानकारी
नासा ने हाल ही में शेयर किए गए उसमें लिखा है इंद्रधनुष कहां समाप्त होता है नासा ने आगे कहा कि साढ़े 11 करोड़ किलोमीटर की दिल्ली से मात्र 1 किलोमीटर दूर और शारोन की जानकारी प्रदान कर रही है। प्लूटो वास्तव में रंगो का एक साइकेडेलिक घेरा नहीं है बल्कि यह अनुवादित रंग छवि होराइजन्स वैज्ञानिकों द्वारा ग्रह के अलग-अलग क्षेत्रों के बिच कई रंगो को दिखाने के लिए बनाया गया है।
न्यू होराइजन्स 19 जनवरी 2006 को लॉन्च किया गया था
स्पेस एजेंसी ने बताया की न्यू होराइजन्स 19 जनवरी 2006 को लॉन्च किया गया और 2015 की गर्मियों में प्लूटो और उसके चन्द्र्माओ का 6 महीने तक अध्ययन किया है। और अब यह आगे बढ़ते हुए, दूर के सौर मंडल का पता लगा रहा है।
नासा ने दी तस्वीर के विस्तार जानकारी
इंस्टाग्राम पोस्ट में तस्वीर को शेयर करते हुए नासा ने छवि का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि “प्लूटो ग्रह को रंगों से बने इंद्रधनुष के रूप में देखा जा सकता है जो ग्रह पर विभिन्न क्षेत्रों को दर्शाता है। प्लूटो ग्रह का बायां भाग ज्यादातर नीले हरे रंग का है।”
प्लूटो एक बौना ग्रह है
नासा के एक ब्लॉग की माने तो “प्लूटो एक बौना ग्रह बताया गया जोकि कुइपर बेल्ट में स्थित है। प्लूटो बहुत छोटा ग्रह है जो संयुक्त राज्य अमेरिका की चौड़ाई के लगभग आधा है।” नासा द्वारा हाल में शेयर किये गए पोस्ट को अभीतक 7.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चूका है जिसकी संख्या और बढ़ रही है।
First Human Baby in Space In Hindi | अंतरिक्ष में इंसान का पहला बच्चा कब पैदा होगा? जाने इसका जवाब !