नमस्कार दोस्तों, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर कई दावे किये जा रहे है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने एक ब्लैक होल की आवाज आधिकारिक तोर पर जारी की है। नासा की ओर से लिखा गया है कि अभी तक हम मान रहे थे कि अंतरिक्ष खाली हैं, इसी वजह से कोई आवाज़ सुनाई नहीं देती। लेकिन एक क्लस्टर में मौजूद गैसों के जरिए ब्लैक होल की साउंड को पकड़ा गया।NASA ने जैसे ही इस ब्लैक होल की आवाज को जारी किया, सोशल मीडिया पर अलग ही बहस छिड़ गई। नासा की ओर से जारी किये गए ब्लैक होल की आवाज़ में लोगों को ॐ की आवाज़ सुनाई दे रही है। तो चलिए विस्तार में जानते है पूरा मामला क्या है ?
NASA Released Black Hole OM Sound Video Watch
कई लोगों ने नासा के वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि अंतरिक्ष में ॐ की आवाज गूंजती है। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि विज्ञान हिंदू ऋषियों से पीछे है। विज्ञान ने जो कुछ आज के समय में खोजा है वो बहुत पहले ऋषियों ने खोज लिया था। वही एक दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ॐ शाश्वत ध्वनि है ॐ ध्वनि ब्रह्मांड में हर जगह मौजूद है।
#Om is the primordial sound of the universe, produced at the time of creation.
Rigveda describes Om as Aparimita (infinite), Rooprahita (formless), and Sarvavyapi (all pervading).
The cosmic eternal sound connects all living beings to nature and the universe.@davidfrawleyved https://t.co/ahyR70eeMI
— P C Mohan (@PCMohanMP) August 23, 2022
क्या अंतरिक्ष से आती है ‘ओम’ की आवाज ? आप खुद सुन बताये!
आपकी जानकारी के लिए बता दे की नासा ने Physics Galaxy इस आकाशगंगा समूह के केंद्र में एक विशाल ब्लैक होल में इस ध्वनि को खोजा गया है। बताया जा रहा है कि जिस क्लस्टर में ये ध्वनि तरंगें मिली है। वो 250 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है।
आपको बता दें कि साल 2003 में ब्लैक होल पहली बार ध्वनि से जोड़ा गया था। उसके बाद से ही इस पर व्यापक अध्ययन शुरू हो गया था। ये वीडियो आप एक बार ध्यान से सुनिए और कमेंट बॉक्स में बताइए की आपको इस ध्वनि में क्या सुनाई दे रहा है ? साथ ही आप बता सकते है की नासा की इस रिसर्च पर आपकी क्या राय है ? विज्ञानं से जुड़ी ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
NASA Full Form in Hindi English | नासा का फुल फॉर्म क्या है ?