Home सुर्खियां स्पेशल श्रमिक ट्रेन में खांसी और उल्टी आने के बाद अचानक नागालैंड...

स्पेशल श्रमिक ट्रेन में खांसी और उल्टी आने के बाद अचानक नागालैंड की लड़की की मृत्यु

नई दिल्ली से दीमापुर जा रही एक स्पेशल श्रमिक ट्रेन में एक नागालैंड की 23 वर्षीय लड़की मौजूद थे, लेकिन अचानक उस लड़की को खांसी और उल्टी होने लगी जिसके बाद उस लड़की की मृत्यु हो गई। वैसे तो लड़की की मृत्यु ट्रेन हो चुकी थी, जिसके बाद शव को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतार दिया गया, इसके साथ साथ 23 वर्षीय युवती चचेरे भाई व सहेली को उतारा गया।  आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह लड़की हिमाचल प्रदेश के एक स्पा सेंटर में काम करती है।

Nagaland girl dies suddenly after coughing and vomiting in special labor train, स्पेशल श्रमिक ट्रेन में खांसी और उल्टी आने के बाद अचानक नागालैंड की लड़की की मृत्यु,

श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार सुबह 10:00 बजे कानपुर स्टेशन पहुंची थी, इसी के साथ इस ट्रेन से मुसाफिर यों के साथ-साथ एक मृत डेड बॉडी को भी उतारा गया, जो कि एक 30 वर्ष की लड़की है, जो नागालैंड की रहने वाली है, लड़की का नाम नैचिनल्यू डिसांग (नैंची)  बताया जा रहा है। लड़की के साथ जो व्यक्ति मौजूद थे उनसे पूछताछ की गई और उन्हें बस की सहायता से नागालैंड के लिए रवाना कर दिया गया। लड़की का  पंचनामा और कोविड की गाइड लाइन से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि लड़की के कुछ समय से लीवर की समस्या थी, जिसका इलाज जारी था। आपको बता दें कि यह तीनों तीनों गुड़गांव सिकंरपुर में रहने वाली बहन के घर आ गए थे। वहां भी नैची की तबियत बिगड़ने पर उसे डॉक्टर को दिखाया थ। इरा के मुताबिक रास्ते मे काफी खांसी आ रही थी और उल्टी होने के पांच मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here