हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले है “Myntra New Logo Image” के बारे में। आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसी न्यूज़ के बारे में जो आज कल सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है। जी हा, जैसे की बहुत लोगो जानते है की Myntra एक ई-कॉमर्स साइट है जो इंडिया में बहुत फेमस लेकिन क्या आप जनते है की कंपनी जल्द ही अपना LOGO बदलने वाली है।
बहुत लोग इस बात अनजान है की ऐसे अचानक से कोई कंपनी अपना LOGO कैसे चेंज कर सकती है और ये किस वजह से हो रहा है। पिछले साल एक महिला द्वारा इस लोगो के लिए शिकायत दर्ज़कराई गई थी, और उनका कहना था की कंपनी का लोगो बहुत ही अपत्तिकजनक है जी और उन्होंने इस लोगो को बदलने की आवाज उठायी जिसके चलते देख के कई महिलाओं ने उनका साथ दिया।
माना जाता है की अवेस्ता फाउंडेशन (Avesta Foundation) की अध्यक्ष नाज़पटेल ने कंपनी के लोगो को बदलने की मांग की, वही मुंबई का क्राइम ब्रांच की DCP रश्मि कंदिनकर ने इस केस को बड़े ध्यान से देखा और मिंत्रा को इस बात की सूचना देते हुए लोगों को चेंज करने के लिए कहा।
आपकी जानकारी के बता दे कि नाज़ पटेल ने इसकी शुरुआत सोशल मीडिया से की थी, इसके बाद उनके साथ एक के बाद एक लोग जुड़ते चले गए। कंपनी का कहना है कि वह जल्द से जल्द इस लोगों को बदल देंगे। नाज़ पटेल का कहना है कि कंपनी का लोगो ऐसा दिखाई देता है कि जैसे कि कोई लड़की अपने पैर ऊपर करके लेटी हुई है जिससे उसके प्राइवेट पार्ट्स दिख रहे हैं। इस केस को बड़े ध्यान से समझा गया और जल्द से जल्द मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा एक्शन लिया जा चुका है। इसी प्रकार की खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।