Home सुर्खियां Muzaffarpur Time Bomb Connection To Pulwama | मुजफ्फरपुर में मिले टाइम बम...

Muzaffarpur Time Bomb Connection To Pulwama | मुजफ्फरपुर में मिले टाइम बम पर हुए बड़े खुलासे, जाने पूरा विवाद और आरोपियों के नाम !

नमस्कार दोस्तों, बिहार से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्त आपकी जानकारी ले लिए बता दे कि बिहार के मुजफ्फरनगर के मिठनपुरा में मिले तीन टाइम बम के तार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से जुड़े हैं। आपको बता दें कि इस टाइम बम को बनाने के लिए सामान अलग-अलग स्थानों से लाया गया था। टाइम बम के साथ गिरफ्तार मो. जावेद और हिरासत में लिए गए सैफ व उमेर से पूछताछ के बाद एटीएस की टीम ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के मो. समी को रविवार देर रात गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ के बाद जो जानकारी अभी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक मो. समी कुछ दिन पहले ही पुलवामा से लौटा था।

Muzaffarpur Time Bomb Connection To Pulwama to Pulwama items were brought from many places UP News in Hindi | मुजफ्फरपुर में मिले टाइम बम पर हुए बड़े खुलासे, जाने पूरा विवाद और आरोपियों के नाम !

Muzaffarpur Time Bomb Connection To Pulwamato Pulwama itmes were brought from many places

मिठनपुरा थानेदार ने जावेद और उसके भाई जैकी के खिलाफ कथित विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। शनिवार की रात डीआईयू की एक टीम ने तीन कोठिया मोहल्ले में छापेमारी की, जहाँ तीन टाइम बम भी मिले थे। इसके बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसियाएं हरकत में आईं।

एटीएस और एनआईए की जांच शुरू

बम धमाकों के मामले में जांच एजेंसियां अब मुजफ्फरपुर से बुलंदशहर तक पहुंच चुकी हैं। जावेद के बाद अब उसके भाई जैकी की तलाश में जांच एजेंसियां जुट गई हैं। टाइम बम के सामने गिरफ्तार मो. जावेद के बताने के अनुसार, जैकी भी उसी घर में था लेकिन वह बम बरामद होने के बाद छत से कूदकर फरार हो गया था। जैकी के पकड़ में आने के बाद स्पष्ट होगा कि जब्त हुआ टाइम बम शहर में किस जगह प्लांट किया जाने वाला था। इस मामले में एटीएस और एनआईए ने जांच शुरू की है।

अलग-अलग जगहों से आया था टाइम बम का सामान

अब तक की जांच पड़ताल के सामने आया है कि टाइम बम में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी को कोरिया के माध्यम से पश्चिम बंगाल से मंगाया गया था, वही इलेक्ट्रॉनिक सर्किट पटना से लाया गया था। स्थानीय स्तर पर ही इसे असेम्बल किया गया। टाइम बम में किसी प्रकार का स्विच मौजूद नहीं था, बगैर स्विच के टाइमर चालू किए बिना बम नहीं फट सकता है।जांच एजेंसी के अधिकारियों ने जावेद और सैफ के घर की अहले सुबह दूसरी बार तलाशी ली गई, लेकिन स्विच नहीं मिला।

पुलिस को मिले जरूरी सुराग

पुलिस टीम द्वारा टाइम बम की बरामदगी के बाद जावेद और उसके परिवार के सदस्यों के चार मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। बुलंदशहर के दो युवकों और एक काठिया के युवक के मोबाइल भी जांच के लिए लिए गए हैं। जांच एजेंसियां मोबाइल से सभी वीडियो, फोटो और कॉल की जांच कर रही हैं। इन मोबाइल से किए गए कॉल की जांच के दौरान अलग-अलग राज्यों से कई सुराग मिल रहे हैं। अब आगे क्या कुछ होगा क्या कारवाई होती है, यह सब आने वाले दिनों में पता चलने वाला है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के हमारे साथ जुड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here