जय श्री राम दोस्तों, कॉमेडी के नाम पर सनातन धर्म ( हिंदू धर्म) और देवताओं का मजाक उड़ाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawwar Farooqi) का कार्यक्रम मुंबई में रद्द कर दिया गया है, इसके बाद से ही मुनव्वर के समाचार मोहित को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। The Saffron Think Tank के संस्थापक मोहित हमेशा से ही कथित कॉमेडियन के हिंदूफोबिया के खिलाफ आवाज उठाते आ रहे है। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपनी समस्या की मांग की है।
Munawwar Farooqi and Mohit Controversy News in Hindi
आपकी जानकारी के बता दे कि स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawwar Farooqi) का शो 29, 30 और 31 अक्टूबर को मुंबई में होने वाला था। इसके खिलाफ मोहिते के अभियान का असर यह हुआ कि वृन्नमुंबई नगर पालिका (बीएमसी) ने “प्रशासनिक कारणों” से फारूकी का शो रद्द कर दिया। मोहित ने शो के विरोध में महाराष्ट्र के सीएम राज्यपाल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को पत्र लिखा था। पत्र के साथ-साथ मोहित ने फारूकी की हिंदू विरोधी स्टैंडअप कॉमेडी की कुछ क्लिप भी साझा की। या पत्र 15 अक्टूबर 2021 को लिखे गए थे जिसमें उन्होंने बताने का प्रयास किया था कि किस तरह स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawwar Farooqi) कॉमेडी के नाम पर सनातन धर्म ( हिंदू धर्म) और हिंदू देवी देवताओं का अपमान करता है, इसलिए फारुकी के शो पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।
मोहित द्वारा की गई शिकायतों के बाद बीएमसी द्वारा शो रद्द कर दिया गया, जिसके बाद मोहित को फारूकी के समर्थक ने निशाना बनाकर एक अभियान शुरू कर दिया, हद तो तब हो गई जब मोहित को जान से मारने की धमकी मिलने लगी। दिलचस्प बात तो यह है कि जहां एक तरफ फारूकी मोहिते को आश्वस्त कर रहे हैं कि वह अपने फैन्स को ऐसा न करने के लिए कहेंगे, वहीं दूसरी तरफ वह यह भी कह रहे हैं कि ‘फैंस कभी-कभी इमोशनल हो जाते हैं.’ इससे पहले फारूकी ने अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने जानकारी दी थी कि ‘मुंबई में 29, 30, 31, 2021 को होने वाले शो रद्द कर दिए गए हैं। दर्शकों की सुरक्षा मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है। मैं नहीं चाहता कि मेरे दर्शक मेरे अनुभव से गुजरें।’ इस खबर पर आपका क्या कहना है अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।