नमस्कार दोस्तों, महाराष्ट्र से बस एक्सीडेंट (Maharashtra Bus Accident) की बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी भी बता दे कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार को एक बस के खाई में गिरने से बस में सवार कम से कम 13 यात्रियों की मृत्यु हो गई है। मुंबई पुलिस ने यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की है, और बताया कि पुणे से मुंबई जा रही एक प्राइवेट बस पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर शिंग्रोवा मंदिर के पास खाई में गिर गई, और यह खौफनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक बस में हादसे के दौरान 40 यात्री सवार थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से कुछ की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
Mumbai Maharashtra Bus Accident
अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक ड्राइवर का बस से नियंत्रण खो गया था जिसके चलते यह घोषणा खाता हो गया, हादसे के बाद मौके पर पुलिस और मकामी पहुंचे जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया, मौके पर स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है, वही डैड वीडियो को भी हस्पताल पहुंचा दिया गया है पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को डेडबॉडी सौंप दी जाएगी।
A private bus fell into a ravine on the old #PuneMumbaihighway.
12 to 13 people died
There were 40 to 45 people in the bus.
It is preliminary that 20 to 25 people were injured
This bus was going from #Pune to #Mumbai
#busaccident
#raigad#Maharashtra pic.twitter.com/oxOrFVqWgk— Siraj Noorani (@sirajnoorani) April 15, 2023
पुणे से मुंबई जा रही बस खाई में गिरी, 13 लोगों की मौत 27 घायल!
मुंबई पुलिस के एक आला अधिकारी ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि बस मुंबई के गोरेगांव से ‘बाजी प्रभु वादाक समूह’ के सदस्यों को ले जा रही थी, वे पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ क्षेत्र में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद गोरेगांव लौट रहे थे। बस शनिवार की रात तकरीबन 1:00 बजे कार्यक्रम स्थल से निकली थी, जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 13 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है, और 27 लोग घायल हो चुके हैं जिसमें से कुछ की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde meets those injured in the Raigad bus accident at a private hospital in Panvel and condoles the death of 13 people in the incident pic.twitter.com/kMuQHTNJdA
— ANI (@ANI) April 15, 2023
मुंबई महाराष्ट्र बस एक्सीडेंट में मारे गए ज्यादातर लोग नौजवान?
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमनाथ घार्गे ने कहा कि महाराष्ट्र बस एक्सीडेंट (Maharashtra Bus Accident) में घायल और मरने वालों में मुंबई के सायन और गोरेगांव और पड़ोसी पालघर जिले के विरार के रहने वाले थे। हादसे में मारे गए लोगों की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच है, यानी सभी नौजवान थे। आगे की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
😱😱very sad, 12 ppl were k!lled & 27 others were injured when a private passenger bus fell into a gorge on the old Mumbai-Pune highway this morning. My deepest condolences to the families of the deceased and wish a speedy recovery to the injured.
Om Shanti#Accident #BusAccident pic.twitter.com/nUH6xE1h0w— Anveshka Das (@AnveshkaD) April 15, 2023