नमस्कार दोस्तों, पहले सीधी का पेशाब कांड, फिर इंदौर में आदिवासी नाबालिग लड़कों की बेरहमी से पिटाई के बाद सागर में दलित युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।लेकिन आपको बता दे की यह वीडियो करीब 8 महीने पुराना बताया जा रहा है। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों के साथ राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। तो चलिए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है ?
MP Sagar Dalit Assault Video Controversy
कमलनाथ ने कहा, आदिवासियों पर अत्याचार के नए मामले रोज़ाना सामने आ रहे हैं। राज्यपाल खुद आदिवासी वर्ग से संबंधित हैं। आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए उन्हें स्वयं आगे आना चाहिए। हमने उनसे यह मांग की है कि वे आदिवासियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं। खुद की जांच करें, अगर नहीं तो कल पूरी सच्चाई सामने आएगी।
MP में दलित युवक को निर्वस्त्र कर पीटने का VIDEO आया सामने, एक बार फिर!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना 8-9 अक्टूबर 2022 को हुई थी, लेकिन इस वीडियो को अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक के साथ मारपीट की जा रही है। इस घटना का वीडियो सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यह घटना धर्मकांटा क्षेत्र में स्थित भोपाल रोड के पास हुई थी, जहां कुछ लोगों ने युवक को चोरी करने के आरोप में पकड़ लिया था। उन्होंने उसे एक कमरे में ले जाकर नग्न कर दिया और लाठी-डंडों से पीटा। मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित की पहचान कर ली है और वह एक मकरोनिया क्षेत्र के गांव में निवास करने वाला है। अब आरोपियों की खोज की जा रही है।
वीडियो में स्पस्ट तोर पर दिख रहा है कि एक युवक को निर्वस्त्र कर दीवार के सहारे बैठाया गया है और उसे डंडे से मारा जा रहा है। पीड़ित युवक को हथेली खोलने को कहा जा रहा है और उसके दोनों हाथों को आगे करने के लिए बोला जा रहा है। फिर एक युवक डंडे से उसकी हथेली पर मारता है और एक युवक उसकी पीठ पर हमला करता है।
कांग्रेस पार्टी राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहती?
वायरल वीडियो में पीड़ित युवक रोता हुआ दिखाई दे रहे है। वह पीटने वालों से अपेक्षा करता है- “भैया, कृपया मुझे जान से मार दो।” लेकिन आरोपी लोग रुकते नहीं हैं। वे निरंतर उसे पीटता रहता हैं। वीडियो में धर्मेंद्र नाम सुनाई दे रहा है। अतिरिक्त एडिशनल सहायक पुलिस आयुक्त विक्रम ने बताया है कि आरोपीयों की खोज कार्यवाही जारी है। लगातार पुरानी वीडियो को फिर एक बार सोशल मीडिया पर वायरल कर कांग्रेस पार्टी राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहती है। इन घटनाओं के बारे में आपकी क्या राय कमेंट करके जरूर बताएं।
A dalit youth was beaten in Sagar district of Madhya Pradesh.
Law & Order is on shame in MP.
Sidhi, Indore & now Sagar.
Atrocities on SC, ST & Minorities is on rise.pic.twitter.com/J0UczNsugQ— Amock (@Politics_2022_) July 9, 2023