Home सुर्खियां MP Rewa Trainee Plane Crash News in Hindi | रीवा में ट्रेनी...

MP Rewa Trainee Plane Crash News in Hindi | रीवा में ट्रेनी विमान क्रैश, एक पायलट की मौत, 1 घायल!

नमस्कार दोस्तों, मध्यप्रदेश से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश के रीवा में एक ट्रेनी विमान क्रैश (MP Rewa Trainee Plane Crash) हो गया। अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में एक पायलट की मृत्यु हो गई है, जबकि दूसरे ट्रेनी पायलट  इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है। आपको बता दे की यह हादसा गुरुवार रात करीब 11.30 बजे से 12 के बीच हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान पहले आम के पेड़ से टकराया, फिर मंदिर के शिखर को तोड़ते हुए नीचे आ गिरा।

25 Died Due To Heart Attack in Kanpur in One Day | शीत लहर के झटके से उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिन में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 25 लोगों की मौत

MP Rewa Trainee Plane Crash One Pilot Died, 1 Injured News in Hindi | Trainee Plane Accident News, Madhya Pradesh Rewa Trainee Plane Crash Latest News Update | रीवा में ट्रेनी विमान क्रैश, एक पायलट की मौत, 1 घायल!

MP Rewa Trainee Plane Crash One Pilot Died, 1 Injured News in Hindi

शुरुआती जांच में हादसे का कारण कोहरा को माना जा रहा है। हादसे में ट्रेनिंग दे रहे पायलट कैप्टन विमल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, कमाने के लिए जबकि राजस्थान के ट्रेनी पायलट सोनू यादव गंभीर रूप से घायल हैं। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्रेनी विमान क्रैश (MP Rewa Plane Crash) के जांच के आदेश दिए हैं।

रीवा में ट्रेनी विमान क्रैश, एक पायलट की मौत, 1 घायल!

आपकी जानकारी के बता दे की यह हादसा रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव का है। रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा है। बता दे की यहां पायलट ट्रेनिंग सेंटर में फाल्कन एविएशन ट्रेनिंग एकेडमी ​​​​​प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देती है।  गुरुवार की रात बिहार के पटना के रहने वाले पायलट कैप्टन विमल कुमार जिनकी उम्र 54 वर्ष थी, और राजस्थान के छात्र सोनू यादव जिनकी उम्र 22 वर्ष थी, उन्हें वह ट्रेनिंग दे रहे थे। इसी दौरान उनका प्लेन अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से जा टकराया और फिर मंदिर के गुंबद से जा टकराया।

कैसे ट्रेनी विमान क्रैश?

विमान मंदिर के गुंबद से टकराने के बाद आग का गोला बन गया और फिर उसमे जोरदार धमाका हो गया, धमाका इतना जोरदार था कि गांव के सभी लोग उठ गए और गांव में हड़कंप मच गया। पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया लेकिन बाद में उन्होंने पाया की विमान के टुकड़े आसपास बिखरे हुए हैं और विमान के अंदर 2 लोग फंसे हुए हैं। गांव के लोगों ने विमान की सीट बेल्ट को काटकर दोनों को बाहर निकाला। इस हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन और हवाई पट्‌टी के अधिकारियों को दी गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचा दिया था।

डॉक्टरों ने क्या कुछ कहा ?

रीवा में संजय गांधी हॉस्पिटल के CMHO डॉ. अवतार सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रात के करीब 12:30 गांव के लोगों द्वारा 2 लोगों को अस्पताल लाया गया था। जिसमें से एक युवक सोनू यादव की हालत अब ठीक है। लेकिन विमल कुमार की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। ट्रेनी विमान क्रैश (MP Rewa Plane Crash) के सही कारण पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Who Was Art Director Sunil Babu Death News | कौन थे आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू जाने मर्त्य का कारण?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here