Home सुर्खियां MP Dharamshala Amit (Mask Lagao) Viral Video News in Hindi – हाथ...

MP Dharamshala Amit (Mask Lagao) Viral Video News in Hindi – हाथ में डंडा लेकर लोगों को मास्क के लिए टोक रहे 5 साल के अमित को पुलिस ने किया सम्मानित

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए है। कई दिनों से आपने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो वायरल (Dharamshala viral video ) होता हुआ देखा होगा, इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा हाथ में डंडा लेकर लोगों को मास्क (Corona Mask) पहनने की हिदायत देता नज़र आ रहा है, बताया जा रहा है कि यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला इलाके का है, वीडियो में दिखाई दे रहा है छोटे बच्चे का नाम अमित बताया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया में इस कदर वायरल हुई की मध्य प्रदेश पुलिस ने उस बच्चे को सम्मानित किया, यही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर इस बच्चे की काफी प्रशंसा की जा रही है, साथ ही साथ कई लोग आगे आये है जो बच्चे की आर्थिक मदद करना चाहते हैं।

हाथ में डंडा लेकर लोगों को मास्क के लिए टोक रहे 5 साल के अमित को पुलिस ने किया सम्मानित | Police honored 5-year-old Amit, who was stopping people for masks with a stick in his hand

MP Dharamshala Amit (Mask Lagao) Viral Video News in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की वायरल हुए वीडियो में 5 साल का अमित नंगे पांव मुंह पर मास्क लगा खड़ा दिखाई दे रहा है, जो धर्मशाला की गलियों में आते जाते लोगों को डंडे से रोककर मास्क लगाने के लिए कह रहा है, इसी दौरान वही पर खड़े एक व्यक्ति ने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद से इस बच्चे को ढूंढने की कोशिश की जा रही थी। बच्चे को ढूंढ लिया गया है, और पता लगा है की यह बच्चा गुजरात का रहने वाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharamshala Triund Mcleodganj™ (@dharamshalalocal)

अमित को पुलिस ने किया सम्मानित !

मध्य प्रदेश पुलिस ने बच्चे को ढूंढ निकाला, और इस कोरोना वॉरियर को एक पहाड़ी टोपी, नाश्ता और एक एनर्जी ड्रिंक भेंट कर सम्मानित किया है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को सबसे पहले इंस्टाग्राम पेज ‘धर्मशालालोकल’ पर शेयर किया गया था। अब ‘धर्मशालालोकल’ के एडमिन ने अमित और उसके भाइयों को गिफ्ट दिए हैं, धर्मशाला के स्थानीय लोग मिलकर चंदा खट्टा कर रहे हैं और इस बच्चे की सहायता करने की एक कोशिश कर रहे हैं, बताया जा रहा है कि फिलहाल अमित के माता-पिता शहर में नहीं हैं, लेकिन जैसे ही वह आ जाते हैं, तो अमित की पढ़ाई पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसी तरह वायरल वीडियो देखने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here