दिल्ली-NCR में मदर डेयरी दूध के दामों में उछाल, 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ दूध :- मदर डेयरी ने दूध के दाम में 2 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है| दूध की बढ़ी हुई कीमत शनिवार से लागू हो गई| बता दें की कुछ समय पहले ही अमूल ने दूध की कीमत में इजाफा किया था| दूध की कीमत बढ़ाने के फैसले पर मदर डेयरी प्रबंधन ने कहा की कीमतों में इजाफा चारे की कीमत बढ़ने की वजह से दूध की खरीदारी के लिए उसे किसानों को अधिक राशि देनी पड़ रही है|
आपको बता दें की दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति करती है| मदर डेयरी ने इससे पहले दूध की कीमतों में साल 2017 में बढ़ोतरी की थी|अब नई कीमत के तहत एक लीटर पैकेट 2 रूपये, जबकि आधा लीटर वाला पैकेट 1 रूपये की बढ़ोतरी हुई है| अब ग्राहकों को फुल क्रीम के 52 रूपये की जगह 53 रूपये चुकाने होंगे, जबकि आधा लीटर के पैकेट के लिए 27 रूपये चुकाने होंगे| फुल क्रीम प्रीमियम के एक लीटर का पैकेट 55 रुपये और आधे लीटर का पैकेट 28 रुपये में मिलेगा।
मदर डेयरी दूध के दामों में उछाल
टोंड दूध के लिए एक लीटर के लिए अब 42 रूपये और आधा लीटर पैकेट के लिए 22 रूपये देने खर्चने होंगे| डबल टोंड मिल्क 34 की जगह 36 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि आधा लीटर पैकेट की कीमत 18 की जगह 19 रुपये हो गई है। स्किम्ड मिल्क यानी डाइट्ज मिल्क के आधा लीटर के पैकेट के लिए 20 के बदले 21 रुपये देने होंगे। गाय के दूध के एक लीटर के पैकेट के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है लेकिन आधा लीटर के पैकेट के लिए 21 की जगह आपको 22 रूपये चुकाने होंगे|
गौर करने वाली बात है कि अमूल ने भी हाल ही में अपने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाए थे। सहकारी संस्था गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने कहा था, ‘दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि दो साल बाद की गई है। इसका मकसद अपने दूध उत्पादकों को ज्यादा कीमत देने का है ताकि दूध उत्पादन में कमी और लागत में वृद्धि की भरपाई हो सके।’