Home सुर्खियां जुलाई महीने होने वाली है 40 लाख से अधिक शादियां, 5 लाख...

जुलाई महीने होने वाली है 40 लाख से अधिक शादियां, 5 लाख करोड़ रुपये के कारोबार ही हैं उम्मीद

नमस्कार दोस्तों इस साल होली के जबरदस्त धमाके के बाद आप सभी देश के कारोबारी शादियों की सीजन की तैयारियां कर रहे हैं। ट्रेडर्स को उम्मीद है कि अप्रैल मध्य से जुलाई  के शुरुआत तक 4000000 शादियां होगी। ट्रेडर्स को शादी के सीजन में 500000 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है।

More than 40 lakh marriages are going to happen in the month of July, only business worth Rs 5 lakh crore is expected | जुलाई महीने होने वाली है 40 लाख से अधिक शादियां, 5 लाख करोड़ रुपये के कारोबार ही हैं उम्मीद

जुलाई तक होगी करीब 40 लाख शादियां, ट्रेडरों को 5 लाख करोड़ रुपये के कारोबार ही हैं उम्मीद

इनमें से ज्यादातर पैसा शादी की खरीदारी और शादी से जुड़े तमाम सेवा में खर्च होने वाला है। कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के सेक्रेटरी जनरल प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि शादी के इस मौके में अगले दिल्ली में तीन लाख से ज्यादा शादियां होने की संभावना है।

ऐसा होने से राजधानी में करीब एक लाख करोड़ की कारोबार होने की उम्मीद है। खंडेलवाल ने आगे कहा कि Covid के चलते हुए लागू प्रतिबंधों को हटाने से कारोबार काफी उत्साहित होंगे और शादियों के सीजन में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए शादी में जुड़ी वस्तुएं और सेवाएं के लिए बढ़ चढ़कर इंतजाम करेंगे।

पिछले 2 साल के दौरान कोरोनावायरस के चलते हुए शादियों में भी तमाम नियम कानून लगाए गए थे। इसकी वजह से शादियों में ज्यादा तड़क-भड़क इंतजाम नहीं हो पाए थे। इसके अलावा शादी के बहुत ही कम शुभ दिन निकले थे जिसकी वजह से 2 साल से कारोबार में काफी मंदी देखने को मिली थी।

लेकिन आगामी शादियों का सीजन कम से कम 43 दिनों का होगा। इसके अलावा करोना वाले प्रतिबंध भी लागू नहीं होंगे। ऐसे में कारोबारियों का कारोबार चमकने का पूरा मौका है। CAIT के नेशनल प्रेसिडेंट B.C. Bhartia का अनुमान है कि ₹200000 प्रति शादी के औसत खर्चे पर 500000 शादियां होने की संभावना है।

इसके अलावा 1000000 शादियां ऐसी होगी जिन का औसत खर्चा 500000 होने वाला है। वहीं 10 लाख  ओसत खर्चे वाली शादी 10 लाख का आंकड़ा छू सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शादियों के सीजन में 50,000 शादी ऐसी हो सकती है जिनमें एक शादी का खर्चा लगभग एक करोड़ हो सकता है।

B.C. Bhartia ने आगे कहा कि भारतीय शादियों में 20% खर्चा वर और वधु पर खर्चा किया जाता है। जबकि 80% थर्ड पार्टी को जाता है। शादी के खर्चे में होने वाला दूसरा होने वाले खर्चे के अलावा एक बड़ा खर्चा शादी के मौके पर घर की कराई गई डेंटिंग पेंटिंग पर जाता हैं। इसके अलावा शादी का मौसम ज्वेलरी, कपड़े ग्रीटिंग कार्ड मिठाई फल  इलेक्ट्रॉनिक्स मोटर वेहक़ील और गिफ्ट आइटम पर भी होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here