Home सुर्खियां Mohit Goyal Arrested Again News in Hindi – गिरफ्तार हुआ 251 रुपये...

Mohit Goyal Arrested Again News in Hindi – गिरफ्तार हुआ 251 रुपये में स्मार्टफोन बेचने वाला अपराधी मोहित गोयल !

नमस्कार दोस्तों, करीबन 5 साल पहले ₹251 में स्मार्टफोन देने की योजना लाकर चर्चाओं में आए मोहित गोयल को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस बार कारण कुछ और है, जी हां दोस्तों आपको बता दे की मोहित गोयल को  पुलिस ने इस बार को रेप पीड़िता को धमकाने का आरोप पर गिरफ्तार किया गया है। मोहित के अलावा दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक इन तीनों लोगों पर रेप पीड़िता को एक साल तक धमकाने का आरोप लगा है। मोहित के अलावा जिन दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उसमे से एक नाम सुमित यादव और दूसरे व्यक्ति का नाम विनीत कुमार है, तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है ?

Jaipur Rape Case News in Hindi – चचेरा भाई अपनी 17 वर्षीया बहन के साथ Galta Dham जंगल में किया दुष्कर्म

Mohit Goyal Who Sold Smartphone for Rupees 251 Arrested Again Accused of Threatening Rape Victim News in Hindi | 251 रुपये में स्मार्टफोन बेचने वाला मोहित गोयल फिर गिरफ्तार, दुष्कर्म पीड़िता को धमकी देने का आरोप

Mohit Goyal Arrested Again News in Hindi

पुलिस के मुताबिक शामली के रहने वाले मोहित गोयल ने रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी  की शुरुआत की थी, और केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत सिर्फ 251 रुपये में देश के लोगों को स्मार्टफोन देने का घोषणा की थी। मोहित ने अपने स्मार्टफोन का नाम Freedom 251 रखा था। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मोहित गोयल पर इस धोखाधड़ी के मामले के तहत देशभर में 48 केस दर्ज कराए गए थे। जिसके बाद मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया था, और अब वह जमानत पर बहार था।

Student preparing for UPSC commits suicide by hanging News in Hindi – राजेंद्र नगर इलाके में आकांक्षा नाम की लड़की ने लगाई फांसी ?

Mohit Goyal Who Sold Smartphone for Rupees 251 Arrested Again Accused of Threatening Rape Victim News in Hindi | 251 रुपये में स्मार्टफोन बेचने वाला मोहित गोयल फिर गिरफ्तार, दुष्कर्म पीड़िता को धमकी देने का आरोप

तीन लोग थे शामिल !

पुलिस ने जानकारी दी है कि मोहित गोयल समेत दो अन्य आरोपी अपराधी रेप के आरोपी से बदला लेना चाहते थे, इसलिए इन्होंने रेप पीड़ितों को रेपिस्ट बनकर धमकाया। सर्वोच्च न्यायालय ने के निर्देश के पश्चात् बीते वर्ष ही ये मामला दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंपा गया था।  पीड़िता ने पुलिस में कंप्लेंट लिखवाई थी कि उसे अपराधी धमका रहे हैं।  पीड़िता की शिकायत पर विकास मित्तल नाम के अपराधी को बीते वर्ष ही आईजीआई हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन इसके बावजूद धमकियां मिल रही थी, इसके बाद पुलिस ने फिर एक बार जांच शुरू की जांच के बाद इन तीनो लोगो का नाम सामने आया। आपका इस खबर पर क्या कहना है ? देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here