Home सुर्खियां Mobile & Internet Services Suspended in Patiala | पटियाला में मोबाइल और...

Mobile & Internet Services Suspended in Patiala | पटियाला में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं निलंबित, जाने कारण ?

नमस्कार दोस्तों, पंजाब के पटियाला से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हा दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की बीते दिन पंजाब सरकार ने खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी, जिसके बाद से राज्य में माहौल गरमाया हुआ है, जिसको मद्देनजर रखते हुए पंजाब सरकार ने शनिवार को पटियाला जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया।  इसी के साथ साथ राज्य में पुलिस को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है, और सुरक्षा को खड़ी कर दिया गया है।

Mobile & Internet Services Suspended in Patiala Punjab | पटियाला पंजाब में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं ठप | Patiala Violence Live Update in Hindi, Anti Khalistan

Mobile & Internet Services Suspended in Patiala Punjab

मीडिया को मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि  अरविंद केजरीवाल की पार्टी के मुखविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला का नया महानिरीक्षक (आईजी-पटियाला रेंज) नियुक्त किया गया है, वहीं दूसरी ओर दीपक पारीक पटियाला के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) होंगे और वजीर सिंह को पटियाला का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, जो राज्य में शांति को बनाये रखने के लिए कार्य करेंगे।

पटियाला पंजाब में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं ठप

पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि अब पटियाला राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।पटियाला में काली माता मंदिर के बाहर झड़प स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, लेकिन वहीं दूसरी और पंजाब के कई हिंदू संगठनो ने बंद का ऐलान किया है। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी सरकार ने वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है।

पंजाब के पटियाला में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगाने के बाद अधिकारियों ने कहा कि यह कदम अफवाह फैलाने से रोकने के लिए उठाया गया है। इसी के साथ साथ पंजाब के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और लोगों से नहीं घबराने की अपील की है। अब यह देखना है कि पंजाब सरकार इस प्रतिबंध को कब तक लागू रखती है, और आम आदमी पार्टी पंजाब में फिर एक बार शांति स्थापित कर पाती है या फिर नहीं ? देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here