Home सुर्खियां Mithali Raj Retirement News in Hindi | मिताली राज जीवन परिचय |...

Mithali Raj Retirement News in Hindi | मिताली राज जीवन परिचय | मिताली राज ने क्रिकेट से किया रिटायरमेंट का ऐलान!

नमस्कार दोस्तों, आज हम मिताली राज के रिटायरमेंट (Mithali Raj Retirement) के बारे में बात करने वाले हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत की महान महिला क्रिकेटर मिताली राज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। जैसा की आप सभी को मालूम है  मिताली राज ने काफी लंबे समय तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपना शानदार योगदान दिया है, लेकिन अब उनके लिए क्रिकेट के खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है। यह हम नहीं वह खुद ऐसा कह रही है उन्होंने के इमोशन पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी साझा की है। इसी के साथ महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर कही जाने वाली मिताली राज का वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा ही रह गया। तो चलिए जानते है मिताली राज कौन है ? और वह क्यों रिटायरमेंट ले रही है।

Mithali Raj Retirement News in Hindi | Mithali Raj Biography | Mithali Raj announces retirement from cricket | मिताली राज जीवन परिचय | मिताली राज ने क्रिकेट से किया रिटायरमेंट का ऐलान!
Mithali Raj Retirement

Mithali Raj Retirement News in Hindi

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सर्वश्रेष्ठ बनाने वाली पूर्व कप्तान मिताली राज ने बुधवार को संन्यास का ऐलान कर दिया। 39 साल की उम्र तक मिताली राज ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी 20 खेले है, और अपने शानदार खेल प्रदर्शन से लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीता है।

मिताली राज ने क्रिकेट से किया रिटायरमेंट का ऐलान!

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने संन्यास का एलान करते हुए  की “इतने सालों तक टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात है। इसने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया और उम्मीद है कि इससे भारतीय महिला क्रिकेट को भी आगे बढ़ने में मदद मिली।” अभी जानकारी बता दे की मिताली राज ने इस वर्ष न्यूजीलैंड में हुए महिला वनडे विश्व कप में अपना आखिरी मैच खेला था। उन्होंने टूर्नामेंट में सात मैचों में 26 की औसत और 62.97 के स्ट्राइक रेट से 182 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद और आपकी टीम को किताब नहीं जितवा पाएंगे, उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 68 रन बनाए थे।

मिताली राज जीवन परिचय (Mithali Raj Wiki Bio in Hindi)

मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को  राजस्थान के जोधपुर मै एक तामिल परिवार हुआ था। मिताली के पापा इंडियन एयरफ़ोर्स मै विमानचालक है । उनके बचपन की शुरुआत क्लासिकल डांस सीखना से हुई थी, मात्र 10 साल की उम्र में भरतनाट्यम में एक्सपर्ट हो गई थी, जिसके बाद मिताली ने इसी में अपना करियर बनाने का सोचा, मिताली बचपन से बेहद आलसी थी, जिसके चलते उनके पिता ने उन्हें डांस के साथ साथ क्रिकेट में भी डाल दिया था। एक समय ऐसा आया जब दोनों चीजें एक साथ करना उनके के लिए बेहद मुश्किल हो गया, लेकिन उन्होंने तब क्रिकेट को चुना और उसी में अपना करियर बनाया, और आज हम और उनकी सफलता से सभी वाकिफ है। देश और दुंनिया से जुड़ी ताज़ी खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here