नमस्कार दोस्तों, हमेशा चर्चा में रहने वाली मिर्ची बाबा को भोपाल-ग्वालियर पुलिस ने एक साथ कार्यवाही करते हुए ग्वालियर में एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। मिर्ची बाबा को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मिर्ची बाबा उर्फ वैराग्य नंद गिरी महाराज को भोपाल कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कोर्ट में पेशी पर ले जाने के दौरान मिर्ची बाबा इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें इस पूरे मामले में झूठा फंसाया जा रहा है। आइए जानते है पूरा मामला।
Mirchi Baba Arrest News in Hindi
वैराग्य नंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा के नाम से चर्चा में रहने वाले बाबा को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह भोपाल पुलिस टीम ग्वालियर पहुंची और ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ बाबा को एक होटल से पकड़ लिया गया। उसके बाद भोपाल कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उन्हें 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
होटल से किया गया गिरफ्तार
वैराग्य नंद गिरी महाराज के खिलाफ एक महिला ने भोपाल के थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि मिर्ची बाबा ने बच्चे पैदा होने का झांसा देकर नशे की गोलियां खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था इससे आरोप के आधार पर मिर्ची बाबा को पकड़ने के लिए भोपाल की पुलिस टीम बीती रात बाहर पहुंचे जहां सुबह बाबा को एक होटल से गिरफ्तार करके अपने साथ भोपाल ले आई।
Who Is Mirchi Baba? | कौन है मिर्ची बाबा
मिर्ची बाबा का असली नाम वैराग्य नंद महाराज है लेकिन वह मिर्ची बाबा के नाम से जाने जाते हैं। मिर्ची बाबा को नागासाधु का दर्जा हासिल है जोकि दुनियादारी से ताल्लुक नहीं रखते हैं उन्हें कमलनाथ की सरकार के दौरान मंत्री का दर्जा भी हासिल था और सुविधाएं भी मिली। मिर्ची बाबा अक्सर राजनीती में बयानबाजी रहते है जिसकी चर्चा में बने रहते है।
स्मृति ईरानी पर की भद्दी टिप्पणी
आपको बता दें स्मृति ईरानी की बेटी को लेकर सामने आए राजनीतिक विवाद में भी बाबा ने ऐसी टिप्पणी की थी जिसके चलते हुए निशाने पर आए उन्होंने कहा कि सड़कों पर डांस करती थी। बाबा ने स्मृति ईरानी को लेकर कहा कि आज की मंत्री जी रसोई गैस की कीमतें ₹400 प्रति सिलेंडर होने पर डांस करती थी।