नमस्कार दोस्तो, जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार इसके मामले बढ़ते ही जा रहे है। कल ही वह के बैंक मैनेजर विजय कुमार को बैंक में घुसकर आतंवादी ने गोली मर दी और अब आतंवादी ने 2 जून की ही रात में बड़गाम में बुहार के एक मजदुर को गोली मारकर हत्या कर दी। कश्मीर में रह रहे अंल्पसंख्यक हिन्दू पंडितो को भी अपनी जान का डर लगा रहे है, साथ ही अपनी सुरक्षा के लिए वह लगातर प्रदर्शन कर रहे है। लगातार बाद रही घटना को देखकर आज यानि 3 जून 2022 को एक हाई लेवल मीटिंग करने जा रहे है।
Migrant Labourer Shot Dead In Kashmir | बिहार के मजदूर पर आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के बड़गाम मे मगरेपोरा में दो स्थानीय मजदूरों पर फायरिंग कर दी गई, जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उसमे से एक की मौत हो गई है। दोनों मजदूर ईट भट्टे का काम करते थे। इस हमले में मृतक मजदुर का नाम दिलखुश कुमार बताया जा रहा है जोकि बिहार का रहने वाला था। जिसकी उम्र मात्र 17 वर्ष की थी। यह घटना कल रात यानि 2 जून को करीब 9:20 की बताई जा रही है। कश्मीरी जाने के पुलिस ने बताया की, मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले मगरेपोरा में आतंकवादियो ने 2 बाहरी मजदूरों पर हमला किया जोकि ईट भट्टे में कर करते थे। फायरिंग में बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उसमे से एक की मौत हो गई वही दूसरे मजदूर की भी हालत नाजुक है।
लगातार टारगेट किलिंग से घाटी के लोगो में दहशत
कश्मीर में हर दूसरे दिन ही आतंवादी द्वारा वहा के प्रवासी लोगो के साथ हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे वह रहने वाले लोगो के मन में डर का माहौल बन गया है। अभी कल की ही सुबह बैंक के मैनेजर राजस्थान के रहने वाले वाले विजय कुमार की हत्या कर दी गई थी, साथ ही इस घटना के दो दिन पहले ही कुलगाम के एक महिला टीचर रजनी बाला की भी हत्या करने की खबर सामने आई थी।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्पाल के साथ हाई लेवल मीटिंग करेंगे अमित शाह
भारत के केन्दीय गृह मंत्री कश्मीर लगातर में बढ़ रहे आतंकी मामलों के विषय में में जम्मू-कश्मीर के उपराज्पाल मनोज सिन्हा के साथ मीटिंग करेंगे। यह हाई लेवल मीटिंग आज यानि 3 जून 2022 को होने वाली है। सिर्फ 1 महीने में 8 लोगो की हत्या का मामला सामने आया है जिसमे 3 पुलिसवाले भी शामिल है। इस मीटिंग में रॉ चीफ सामंत गोयल भी शामिल होंगे।