नमस्कार दोस्तों, राजस्थान के बाड़मेर एक बड़े हादसे की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के बाड़मेर में बीते रात यानी गुरुवार को एक मिग एयरक्राफ्ट क्रैश ( MiG-21 Crash In Rajasthan Barme News In Hindi) हो गया बताया जा रहा है की इस विमान में 2 पायलट सवार थे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। विमान का मलबा दूर-दूर तक बिखर गया है। आइए जानते है खबर को विस्तार से।
MiG-21 Crash In Rajasthan Barmer News In Hindi
भारतीय वायु सेना को एक बड़ा झटका तब लगा जब बीती रात वायुसेना के दो पायलट बलिदान हो गए। यह हादसा प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुआ जब 2 सीट वाला लड़ाकू विमान मिग-21 राजस्थान के बाड़मेर के पास से गुजरा तो अचानक बायतु थाना क्षेत्र के भीमडा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस घटना में विमान में मौजूद दोनों पायलट की मौत हो गई। भीमडा गांव में जिस जगह पर विमान क्रैश हुआ वहां पर एक बड़ा गड्ढा हो गया। अभी तक विमान की क्रैश होने की वजह का पता नहीं लग पाया है लेकिन वायु सेना ने इस हादसे की वजह का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी किए हैं।
#WATCH | Rajasthan: A MiG-21 fighter aircraft of the Indian Air Force crashed near Barmer district. Further details regarding the pilots awaited pic.twitter.com/5KfO24hZB6
— ANI (@ANI) July 28, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख
एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने वायुसेना प्रमुख (Indian Air Force chief) चीफ मार्शल वीआर चौधरी से इस दुखद हादसे की जानकारी ली। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट करके दोनों पायलट की बलिदान होने पर अपना दुख जाता है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में दो वायु योद्धाओं की जान जाने से गहरा दुख हुआ है। देश के प्रति उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। दुख की इस गाड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है।
शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है वायु सेना
भारतीय वायु सेना ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान बीते रात यानी गुरुवार को राजस्थान के उत्तरलाई हवाई हड्डी से प्रशिक्षण के लिए रवाना हुई थी, इसके बाद रात करीब 9:10 बजे पर यह बाड़मेर के पास क्रैश हो गया। इस घटना में हमारे दोनों पायलट वीरगति को प्राप्त हो गए। सेना इस पर अपना अफसोस जताया और कहा कि वह पायलट के शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं और इसके साथ ही हादसे के कारणों का पता लगा रहे है।