नमस्कार दोस्तों, एक बेहद ही दुःखद खबर निकल कर सामने आ रही है, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प (Microsoft Corp.) के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) के बेटे जैन नडेला की सोमवार को 26 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बात दे की जैन नडेला (Zain Nadella) सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से ग्रस्त थे, जिसके चलते उनका निधन हो गया। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एक्सीक्यूटिव स्टाफ को एक ईमेल में इसकी जानकारी दी। तो चलिए जानते है उनके बेटे के बारे कुछ जरूर बाते।
Microsoft CEO Satya Nadella Son Zain Nadella Passed Away
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के सीईओ सत्या नडेला 2014 से माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के पद पर है। सेरेब्रल पाल्सी बीमारी के चलते उनके बेटे का इलाज चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में चल रहा था। जैन नडेला की मर्त्य के बाद हॉस्पिटल के सीईओ जेफ स्पेरिंग ने बोर्ड से एक मैसेज में कहा, जिसमे कुछ ऐसा लिखा था “जैन को म्यूजिक की पसंद के लिए याद किया जाएगा, उनकी शानदार मुस्कान से हर उस इंसान को खुशी मिलती थी, जो उनसे प्यार करते थे”
सत्या नडेला अपने बेटे के लिए लिखते है ‘जैन के पैदा होने के बाद मेरे लिए चीजें बदलने लगीं, उसके जन्म ने हर चीज पर असर किया, मैं कैसे सोचता हूं, कैसे लीड करता हूं और किस तरह लोगों से रिलेट करता हूं…ये सब जैन के आने से बदल गया”
क्या है सेरेब्रल पाल्सी बीमारी ? | What is Cerebral Palsy Disease in Hindi
बता दे की माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प (Microsoft Corp.) के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) ने साल 2017 में ने एक किताब प्रकाशित की थी, जिसमें उन्होंने सेरेब्रल पाल्सी से जूझ रहे अपने बेटे से जुड़ी कई बातों के बारे में ज़िक्र किया था। चलिए अब जान लेते है की आखिर का सेरेब्रल पाल्सी बीमारी होती क्या है ? तो बता दे की सेरेब्रल पाल्सी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होता है जो बच्चों की शारीरिक गति, चलने-फिरने की क्षमता को प्रभावित करता है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।