नमस्कार दोस्तों, एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की सिंगर और सॉन्गराइटर मिकी गिली (Mickey Gilley) का शनिवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गिली की मौत की खबर की पुष्टि 117 एंटरटेनमेंट ग्रुप के उनके मैनेजमेंट द्वारा की गई है। वैराइटी द्वारा एक्सेस किए गए एक बयान में कहा, जब उनका निधन हुआ, तब वह अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ थे।
Singer and songwriter Mickey Gilly Passed Away
अगर आपको नहीं मालूम तो आप की जानकारी हो बता दे की अर्बन काउबॉय को लोकप्रिय बनाने का श्रेय मिकी गिली के संगीत को जाता है।जिसमें स्टैंड बाय मी, रूम फुल ऑफ रोजेज और लोनली नाइट्स जैसे सुपरहिट गाने शामिल है। बता दे की मिकी गिली का जन्म 9 मार्च, 1936 को मिसौरी के नैचेज में हुआ था। उनका परिवार शुरू से ही संगीत की दुनिया से जुड़ा हुआ है, यही कारण है कि वह शुरू से ही संगीत में अपनी रुचि रखते हैं, और वह बचपन से ही वह संगीत के साथ पले-बढ़े और बड़े हुए।
Mickey Gilley Death News
मिकी गिली ने अपने चचेरे भाई जेरी ली लुईस से पियानो बजाना सीखा। संगीत की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए वह ह्यूस्टन चले आये। 70 के दशक में उन्होंने करियर की शुरूआत रूम फुल ऑफ रोजेज से की, जिसे लोगों द्वारा बेहद पसंद किया गया और वह सुपरहिट साबित हुई।
Mickey Gilley Family Details
आपकी जानकारी बता दे की मिकी गिली ने अपने 86 वॉइस के करियर में 39 टॉप हिट गाने दिए।यही नहीं, उनके गाने 17 बार नंबर- 1 की पॉजिशन पर रहे। उन्होंने अपनी कला और मेहनत के दम पर एकेडमी ऑफ कंट्री म्यूजिक अवॉर्ड भी जीते। सिंगर और सॉन्गराइटर मिकी गिली के निधन के बाद वह अपने पीछे पत्नी सिंडी लोएब, उनके बच्चे, कैथी, माइकल, ग्रेगरी और कीथ रे को छोड़ गए है।इनके अलावा, उनके पोते और नौ परपोते भी है। मिकी गिली की मृत्यु पर केवल उनके परिजन ही नहीं बल्कि उनके लाखों-करोड़ों प्रशंसक बेहद दुखी है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।