नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है जहां पूरे देश में एक ओर ईद उल अजहा (Eid-al-Adha) की खुशियां मनाई जा रही थी वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा मामला सामने आया जिसने इस माहौल को पूरी तरह से बदल दिया। उत्तर प्रदेश के बरेली मैं स्थित एक गुरुद्वारे में काले रंग की पॉलीथिन के अंदर मांस मिला। यह घटना बकरी ईद वाले दिन की है मुझे गुरुद्वारे के अंदर एक काली पॉलीथिन से की गई ऐसे लोगों द्वारा बाद में खोलकर देखा गया तो उसमें मांस का हिस्सा था जिसके बाद पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई।
Meat Black Polythene Thrown Gurudwara UP
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित प्रेम नगर के गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में बीते रविवार यानी 10 जुलाई 2022 की रात को करीब 10:40 किसी व्यक्ति के द्वारा काले रंग की पॉलीथिन अंदर फेंक दी। बाद में जब उस पॉलिथीन को खोल कर देखा गया तो उसमें मांस मिला । इसके बाद तुरंत ही पुलिस को इस बात की सूचना दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच में पूरी तरह से जुट गई है। इस घटना की वजह से वह का पूरा माहौल ख़राब हो गया। अभी तक पॉलीथिन फेकने वाले के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बरेली: बकरीद पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, गुरुद्वारे में फेंकी मांस की थैली@ssp_bareilly @bareillypolice @igrangebareilly @adgzonebareilly #UttarPradesh pic.twitter.com/cpMEMrDAbO
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 11, 2022
सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में दिखा पॉलीथिन
आपको बता दे यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है की किस तरह एक काली पॉलीथिन ऊपर से गिर रही है, लेकिन दुर्भाग्यवश पॉलीथिन फेकने वाले के बारे मे कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन पुलिस अपनी तरफ से जाँच कर रही है और जल्द ही आरोपी की पहचान करने की सम्भावना जताई जा रही है।
एसएसपी सिद्धार्थ अनिरुद्ध पंकज का बयान
इस घटना को लेकर एसएसपी सिद्धार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा है की, “प्रेमनगर ने स्थित एक गुरुद्वारा से हमें वह के प्रबंधन टीम की और से सुचना मिली की गुरूद्वारे में एक काली पॉलीथिन में मांस फेंका गया है। उसके बाद हमने वहां की सीसीटीवी फुटेज कि जांच के समय किसी व्यक्ति क्या बेड की कोई तस्वीर सामने नहीं आई। लेकिन उस फुटेज में यह साफ दिख रहा था कि कोई पॉलीथिन अंदर फेंकी गई है फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।” आपको बता दें कि गुरुद्वारे की गेट पर प्रबंधन और अन्य लोग खड़े थे इसी बीच किसी ने मांस की थैली अंदर फेंकी थी जिसके बाद उनलोगों को कुछ गिरने का आवाज सुनिए दिया था।