Home सुर्खियां Massive Fire in Showroom on Tonk Road in Uniara News in Hindi...

Massive Fire in Showroom on Tonk Road in Uniara News in Hindi | उनियारा कस्बे के टोंक रोड स्थित एक सर्विस सेंटर, ट्रांसपोर्ट और ई-बाइक शोरूम में शनिवार रात भीषण आग लग गई

नमस्कार दोस्तों, राजस्थान से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपको आपको बता दे कीउनियारा कस्बे के टोंक रोड स्थित एक सर्विस सेंटर, ट्रांसपोर्ट और ई-बाइक शोरूम में शनिवार रात भीषण आग लग गई। आग इतना भयावक थी की आग पर काबू पाने के लिए 7 दमकल विभाग की गाड़ियां लगी और 3 घंटे का समय लगा। अभी जो जानकारी सामने आई उसके मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है, जिसके चलते 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई, जिस दौरान यह हादसा हुआ उस दोरान बिल्डिंग में कोई भी मौजूद नहीं था, सभी शादी समारोह में गए हुए थे। अगर परिवार वाले वहां स्थित होते तो यह बड़ा हादसा बन सकता था।

Knife Attack on Child in Karol Bagh Bapa Nagar | बच्चे पर धारदार चाकू से 4 बार वार किया गया, गंभीर स्तिथि में हस्पताल में भर्ती

A massive fire broke out at a service center, transport, and e-bike showroom on Tonk Road in Uniara town of Rajasthan on Saturday night | उनियारा कस्बे के टोंक रोड स्थित शोरूम में शनिवार रात भीषण आग लग गई।

Massive Fire in Showroom on Tonk Road in Uniara News in Hindi

एएसआई महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि उनियारा कस्बे के टोंक रोड पर कन्हैया खण्डेलवाल का ट्रैक्टर सर्विस सेंटर, ई-बाइक शोरूम और ट्रांसपोर्ट शोरूम है।  शोरूम के ऊपर ही उसके भाई का परिवार रहता है।  जिस दौरान यह हादसा हुआ उस दौरान परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे, शादी समारोह में शामिल होने के लिए शोरूम को शाम को जल्दी 6:00 बजे बंद कर दिया था, तकरीबन 1 घंटे बाद यानी 7:00 बजे शोरूम से धुआं निकलने लगा, और फिर आग की लपटें निकलने लगी। शोरूम में आग की लपटे देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। इसी सुचना शोरूम के मालिक और पुलिस को दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौका ए वारदात पर पहुंची।

शोरूम के मालिक ने पानी का टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि शोरूम के अंदर 10 डिब्बे ऑयल और जला हुआ ऑयल रखे हुए थे, जिसके चलते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया। शोरूम में लगी आग पर काबू पाने में तकरीबन 3 घंटे का समय लगा, और 7 दमकल विभाग की गाड़ियां। इस हादसे में 3 शोरूम जल कर खाख हो गए है, जिसमे 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अभी आग का कारण शॉर्ट सर्किट को ही माना जा रहा है। इस खबर पर आपकी क्या राय है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Knife Attack on Child in Karol Bagh Bapa Nagar | बच्चे पर धारदार चाकू से 4 बार वार किया गया, गंभीर स्तिथि में हस्पताल में भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here