Home सुर्खियां Massive Fire in Railway Colony Sabji Mandi Pratap Nagar Delhi Near Metro...

Massive Fire in Railway Colony Sabji Mandi Pratap Nagar Delhi Near Metro Station | रेलवे कॉलोनी सब्जी मंडी प्रताप नगर में भीषण आग लगी, जाने कारण !

नमस्कार दोस्तों, राजधानी दिल्ली के प्रताप नगर से एक बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दे की राजधानी दिल्ली की रेलवे कॉलोनी सब्जी मंडी प्रताप नगर में भीषण आग लगी गई है जो प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन से कुछ दुरी पर ही स्थित है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी जो वीडियो सामने निकल कर आई है, उसमे आग बेहद विकराल रूप ले चुकी है ऐसा दिखाई दे रहा है, और इस आग से उठने वाले धुए को कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है। अगर लगने का क्या कारण है ?

Massive Fire in Railway Colony Sabji Mandi Pratap Nagar Delhi, Pratap Nagar Fire, Pratap Nagar Railway Colony Sabji Mandi Fire News, Fire Video, Fire Near Pratap Nagar Metro Station

Massive Fire in Railway Colony Sabji Mandi Pratap Nagar Delhi Near Metro Station

अभी तक ऐसी कोई जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है की Railway Colony Sabji Mandi Pratap Nagar में यह भीषण आग किस कारण से लगी है, लेकिन स्थानीय लोगों का यही कहना है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

https://youtube.com/shorts/EgkTFJcmc_Y

कितने जान-माल का नुकसान हुआ ?

जिस प्रकार दिल्ली के प्रताप नगर रेलवे कॉलोनी सब्जी मंडी से आग लगने की तस्वीरें सामने आ रही है उसे देखकर यह स्पष्ट अनुमान लगाया जा सकता है कि आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल विभाग की गाड़ियां लगी होंगी। अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इस हादसे में किसी की जान गई है, लेकिन यह स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि काफी माल आग में जलकर खाक हो चुका है।

14 दमकल विभाग की गाड़ियां लगी

अभी को ताज़ा जानकारी निकल कर सामने आ रही है, उसके मुताबिक Railway Godown at Sabji Mandi, Railway station, Near pratap nagar metro station पर लगी आग बजाने के कुल 14 दमकल विभाग की गाड़ियां लगी  है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। जैसे जैसे अपडेट हमारे पास आ रही है, हम आपके साथ साझा कर रहे है, लाइव अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here