Home सुर्खियां Massive Fire in Pakistan Sindh | पाकिस्तान के सिंध प्रांत में आग...

Massive Fire in Pakistan Sindh | पाकिस्तान के सिंध प्रांत में आग लगने से 9 बच्चों की मौत, 20 घायल

नमस्कार दोस्तों, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बेहद दुखद और बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां, दोस्तों आपकी जानाकरी के लिए बता दे की पाकिस्तान के सिंध प्रांत के दादू जिले के एक गांव में आग लगने से कम से कम 9 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फैज मोहम्मद दरयानी चांदियो गांव में एक झोपड़ी की रसोई में कथित तौर पर भीषण आग लगने के बाद सोमवार रात 9 बजे यह दुखद घटना हुई।

Massive Fire in Pakistan Sindh News Update in Hindi | 9 Children Killed, 20 Injured in Fire in Pakistan's Sindh Province | 12 घंटे तक दमकल विभाग की कोई गाड़ियां नहीं आई ?

9 Children killed, 20 Injured in Fire in Pakistan’s Sindh Province

आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, इस आग में 50 से अधिक घर झुलस गए है, और कई इमारते मलबे में तब्दील हो चुकी हैं। भीषण गर्मी के कारण, कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे गाँव के सभी 50 घर मलबे में दब गए, 9 बच्चों की अब तक इस हादसे में जान जा चुकी है तो वही 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से आग में झुलस चुके हैं।

12 घंटे तक दमकल विभाग की कोई गाड़ियां नहीं आई ?

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद पाकिस्तान पुलिस और दमकल विभाग को इस घटना की सुचना दे दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद आग पर नियंत्रण पाने के लिए कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा, तकरीबन 12 घंटे बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां नहीं आई, लेकिन जब तक आग में काफी कुछ जलकर खाक हो चुका था।

पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा

Pakistan Fire News: पाकिस्तान सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने गुरुवार को कहा कि दमकल अधिकारियों की धीमी कार्रवाई का कारण का लगाया जाएगा, और जांच की जाएंगी इसमें किस की गलती है, इस घटना के लिए जो भी आरोपी पाया जाता है, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ साथ उन्होंने यह भी कहा की इस हादसे में कई परिवारों ने अपनों को खोया है, और कई लोगो ने अपने मवेशियों का खोया है, इन सभी को मुआवजा दिया जाएगा।

इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि संघीय सरकार पीड़ितों के परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए कदम उठाएगी। एक टीम का गठन किया गया है, जो नुकसान का जायजा लेगी और सरकार को रिपोर्ट पेश करेगी। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here