नमस्कार दोस्तों, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बेहद दुखद और बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां, दोस्तों आपकी जानाकरी के लिए बता दे की पाकिस्तान के सिंध प्रांत के दादू जिले के एक गांव में आग लगने से कम से कम 9 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फैज मोहम्मद दरयानी चांदियो गांव में एक झोपड़ी की रसोई में कथित तौर पर भीषण आग लगने के बाद सोमवार रात 9 बजे यह दुखद घटना हुई।
9 Children killed, 20 Injured in Fire in Pakistan’s Sindh Province
आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, इस आग में 50 से अधिक घर झुलस गए है, और कई इमारते मलबे में तब्दील हो चुकी हैं। भीषण गर्मी के कारण, कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे गाँव के सभी 50 घर मलबे में दब गए, 9 बच्चों की अब तक इस हादसे में जान जा चुकी है तो वही 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से आग में झुलस चुके हैं।
12 घंटे तक दमकल विभाग की कोई गाड़ियां नहीं आई ?
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद पाकिस्तान पुलिस और दमकल विभाग को इस घटना की सुचना दे दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद आग पर नियंत्रण पाने के लिए कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा, तकरीबन 12 घंटे बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां नहीं आई, लेकिन जब तक आग में काफी कुछ जलकर खाक हो चुका था।
Pakistan International Airlines flight crashes into residential area in Karachi. 98 on board. Massive wreckage. Houses on fire.
All you need to know in 1 minute.#pakistanplanecrash #karachi #karachiPlaneCrash #PlaneCrash #SIndh #KarachiCrash #PIA #piaplanecrash pic.twitter.com/jEcIBi9WgX
— India Thinks (@IndiaThinksNews) May 22, 2020
पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा
Pakistan Fire News: पाकिस्तान सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने गुरुवार को कहा कि दमकल अधिकारियों की धीमी कार्रवाई का कारण का लगाया जाएगा, और जांच की जाएंगी इसमें किस की गलती है, इस घटना के लिए जो भी आरोपी पाया जाता है, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ साथ उन्होंने यह भी कहा की इस हादसे में कई परिवारों ने अपनों को खोया है, और कई लोगो ने अपने मवेशियों का खोया है, इन सभी को मुआवजा दिया जाएगा।
#Pakistan – #Karachi, #Sindh – #TeenHatti – More than 400 tent-houses burnt in massive fire incident at Teen-Hatti area Karachi. https://t.co/kwVLBfgGzE https://t.co/oZf3VPx3FV pic.twitter.com/a1WldLLEy5
— R.E.A.L Human Rights (@realhumanrights) January 22, 2020
इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि संघीय सरकार पीड़ितों के परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए कदम उठाएगी। एक टीम का गठन किया गया है, जो नुकसान का जायजा लेगी और सरकार को रिपोर्ट पेश करेगी। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।