Home सुर्खियां Global Career Academy Fire in UP Kanpur News in Hindi | कोचिंग...

Global Career Academy Fire in UP Kanpur News in Hindi | कोचिंग सेंटर GCA में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद छात्रों को बाहर निकाला गया!

नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग इलाकों से आग लगने की खबर सामने आ रही है, अभी जो बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही की उत्तर प्रदेश के कानपुर में सचान चौराहे के पास स्थित ग्लोबल कॅरियर एकेडमी (Global Career Academy) की इमारत में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। इमारत का बेसमेंट आग की लपटों से धधक रहा था, पूरी इमारत में धुआं धुआं हो गया, इमारत में मौजूद छात्रों के बीच हड़कंप मच गया, दहशत का यह माहौल लगभग 20 मिनट तक बना रहा।

Massive Fire Broke Out in Noida Sector 3 Call Center | कॉल सेंटर की दूसरी मंजिल पर लगी भीषण आग, 5 लोग इमारत में फंसे!

A massive fire broke out in Uttar Pradesh Kanpur Coaching Center Global Career Academy, Global Career Academy Fire, UP Kanpur Coaching Center Fire News, कोचिंग सेंटर GCA में लगी भीषण आग

Global Career Academy Fire in UP Kanpur News in Hindi

कानपुर ग्लोबल कॅरियर एकेडमी (Kanpur Global Career Academy Fire) में लगी भीषण आग में फंसे हुए छात्रों को बचाने के लिए पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया, इस हादसे में किसी के भी छात्र की जान जाने की खबर अभी सामने नहीं आई है।

कोचिंग सेंटर GCA में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद छात्रों को बाहर निकाला गया!

इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर सबसे पहले आग लगी थी, जिसका दुआ फर्स्ट फ्लोर तक जा पहुंचा, और फिर देखते ही देखते हड़कंप मच गया। जिस दौरान ग्लोबल कॅरियर एकेडमी में आग लगी इस दौरान वहां पर 30 छात्र-छात्राएं मौजूद थे। जैसे ही अध्यापकों को आग लगने की सूचना मिली उसके तुरंत बाद उन्होंने छात्रों को बाहर निकालना शुरू कर दिया, 15 छात्र बाहर निकलने में सफल हो पाए जबकि धुआं होने के कारण 15 से अधिक छात्र वहीं पर फस गए। आसपास के स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। जिसके बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची।

उत्तर प्रदेश पुलिस कोचिंग संस्थानों का सर्वे करेंगी ?

जो तस्वीरें सामने आई यही उसमे देखा जा सकता है की पुलिस और दमकल विभाग ने मिलकर अपनी सूर्य बहुत से बिल्डिंग में सीढ़ी लगाकर जल्द से जल्द  छात्र छात्राओं को नीचे उतारा और उनकी जान बचाई। छात्रों ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि धुएं को एक बार को देखकर वह काफी घबरा गए थे। इस घटना के सामने आने के बाद कोचिंग सेंटर और इमारत के मालिक पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि इमारत को नियमों को ताक पर रखकर बनाया गया था, इमरजेंसी निकासी न होना, अग्निशामक: आग न होना। उत्तर प्रदेश पुलिस ने तय किया है कि ऐसे कोचिंग संस्थानों का सर्वे कराया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here