हेलो दोस्तों नमस्कार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुट्टू का आटा खाने से कई लोगों की सेहत बिगड़ गई है, जिन्हे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली स्थित खिचड़ीपुर, त्रिलोकपुरी व कल्याणपुरी इलाके में लोग कुट्टू का आटा खाकर बीमार हो गए है। जो भी लोग कुट्टू के आटा खाने से बीमार हुए हैं, उनका कहना है कि उनके पेट में दर्द हो रहा है। लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल वालों ने बताया कि मंगलवार रात से लोग अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत की कर आ रहे है, और यह सभी लोग कुट्टू के आटा खाने से बीमार हुए है। स्वास्थ्य विभाग को जैसे ही इस बात की सूचना मिली वह सतर्क हो गए और लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके पीछे किसका हाथ है।
Delhi & Uttar Pradesh Breaking News in Hindi
पूर्वी दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के डॉक्टर अधीक्षक डॉ. हरीश मनसुखानी के मुताबिक, मंगलवार यानि 13 अप्रैल 2021 की रात को अस्पताल में तकरीबन 490 मरीज एडमिट हुए है, इन सभी में एक समानता पाई गई की अस्पताल में आए लोगों ने कुट्टू के आटे से बने भोजन का अनुसरण किया था, कुट्टू का आटा खाने के बाद सभी में उल्टी और दस्त के लक्षण पाए गए। जिसके चलते कुछ मरीजों को ग्लूकोस भी चढ़ाया गया, बाकी अन्य मरीजों को दवाइयों के माध्यम से ठीक किया गया। किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी।
दिल्ली के अलावा गाजियाबाद के मोदीनगर के सीकरी खुर्द व उसके आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले कई लोगों की कुट्टू खाने से तबीयत खराब हो गई। जब बीमार पड़े लोगों से बातचीत की गई तो सामने आया की इन सभी लोगों ने फाटक के पास स्थित दुकान से कुट्टू के आटे की खरीदारी की थी, कुट्टू के आटा खाने के बाद जब लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी तो नजदीकी 5 अस्पताल में लोगों को भर्ती कराया है। दुकानदार रिंकू पर आरोप लगाया जा रहा है कि उसने तकरीबन 1 साल पुराना कुट्टू का आटा लोगों को बेच दिया था, जिसके चलते लोगों की तबीयत खराब हो गई। अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले पर जांच कर रहा है, जो भी रिपोर्ट निकल कर सामने आती है, हम आपके साथ साझा करेंगे। देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबर जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।