नमस्कार दोस्तों, मणिपुर से बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जैसा की आप सभी को मालूम है भारत में मानसून का आगाज़ हो चूका है और देश के कई अलग-अलग राज्यों में वर्षा हो रही है, और लोगो को गर्मी से राहत मिल रही हैं, लेकिन इसी बिच एक दुखद खबर भी निकल सामने आई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में लगातार भारी बारिश की वजह से आज भूस्खलन की चपेट में आने से आम लोगों के साथ टेरिटोरियल आर्मी के 50 से अधिक जवान इसकी चपेट में आ गए है।
Manipur Massive Landslide News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह हादसा तुपुल रेलवे स्टेशन के पास का है, हादसे में अब तक 6 लोगों के शव बरामद हो चुके है, और खबरे सामने आ रही है की बड़ी संख्या में लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं। खबरे यह भी सामने आ रही है की बड़े पैमाने पर मलबे गिरने के कारण इजेई नदी अवरुद्ध हो गई है, जिससे एक जलाशय बन गया है जो निचले इलाकों को जलमग्न कर सकता है।
Massive landslide in #Manipur! A river completely BLOCKED due to the landslide.
Many ppl trapped under debris.
Danger of FLASH flood is also looming large in the nearby villages— All India Radio rpt.
Praying for their safety! 🙏
pic.twitter.com/pKC26jePcF— Levina🇮🇳 (@LevinaNeythiri) June 30, 2022
भूस्खलन में धंसा आर्मी कैंप 55 जवान मिट्टी में दबे, पढ़े खबर!
अभी कुछ खास जानकारी निकलर सामने नहीं आई है अभी केवल यह खबर निकल कर सामने आ रही है की पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में लगातार भारी बारिश की वजह से आज भूस्खलन की चपेट में आने से आम लोगों के साथ टेरिटोरियल आर्मी के 50 से अधिक जवान इसकी चपेट में आ गए है, अभी तक 6 लोगो की जान जा चुकी है, मृत्यु के आकड़ो में वृद्धि हो सकती है क्योंकि बड़ी संख्या में लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं। जिन्हे बचाने के लिए बचाओ अभियान चलाया गया है।
Last night a massive landslide stuck at the Tupul Yard Railway Construction Camp in Noney District, Manipur where the entire B Company of 107 (TA) 11 Gorkha Rifles, railway officials and other civilians have been buried. pic.twitter.com/uYN4FOEkQP
— Raju Bista (@RajuBistaBJP) June 30, 2022
107 टेरिटोरियल आर्मी के जवानों को तैनात
अभी जो ताजा जानकारी निकलर कर सामने आ रही है, उसके मुताबिक जिरीबाम को इंफाल से जोड़ने के लिए एक रेलवे लाइन का निर्माण हो रहा है। उसी की सुरक्षा के लिए 107 टेरिटोरियल आर्मी के जवानों को तैनात किया गया था, लेकिन रात के समय अचानक भोजन हो गया, जिसमे बड़ी संख्या में जवान मलबे में दब गए। सैन्य अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद से 20 लोग लापता है, जिनकी तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है, बचाव अभियान के लिए हेलीकॉप्टर को लगाया गया है लेकिन मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू टीम को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आगे की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।