नमस्कार दोस्तों, देश में लड़कियों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों में कमी आने का नाम नहीं ले रहे है, अब एक नया मामला मेरठ से सामने आया जिसने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि इंसान इतना कठोर कैसे हो सकता है ? जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की मेरठ में मनचले से तंग आकर नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। कई दिन से परेशान कर रहे मनचले ने छात्रा को जबरदस्ती तेजाब पिलाकर हत्या करने का प्रयास किया। आरोप है कि लगभग 5 दिनों पहले मनचले युवक ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी, और जबरन लड़की के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया था, जिसके बाद लड़की की स्थिति बेहद गंभीर बन गई थी, जिसके बाद लड़की को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, होश में आने के बाद जब लड़की ने अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहाताे लापरवाह दिखाते हुए कंकरखेड़ा पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
Daughter Raped By Father in Uttar Pradesh | बेटी दिवस पर पिता ने बाप-बेटी के रिश्ते को क्या कलंकित!
Acid thrown at girl student after failing to rape her in UP Meerut
नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली पीड़ित छात्रा ने बताया कि पड़ोसी युवक कई महीने से उसे परेशान कर रहा था, स्कूल जाते समय में उसका पीछा करता था, छात्रों ने बताया कि 19 सितंबर 2022 को छात्रा अपने घर में सफाई कर रही थी, मनचले ने लड़की को इशारा किया और अपने पास बातचीत करने के लिए बुलाया। इसके बाद लड़की के साथ आरोपी जबरदस्ती करने लगा, विरोध करने पर आरोपी ने लड़की के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। लड़की के शोर मचाने पर कुछ लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया था और पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन पुलिस पर आरोप है की आरोपी को छोड़ दिया गया। परेशान होकर उसे यहां एसएसपी ऑफिस आना पड़ा।
पुलिस की लापरवाही आई सामने
जब पीड़िता को इंसाफ नहीं मिला और पुलिस की और से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो छात्रा शनिवार को एसएसपी दफ्तर पहुंची जहां उसने इंसाफ की गुहार लगाई और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। विवाद को बढ़ता हुआ देख पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश में लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, एनकाउंटर भी किए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। जो कि बेहद चिंता का विषय है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।