बर्गर के अंदर कांच के टुकड़े की वजह से कटा व्यक्ति का गला: महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्तिथ बर्गर किंग के एक आउटलेट में पिचले हफ्ते एक बर्गर में कांच के टुकड़े मिलने की घटना सामने आई है| इसके बाद एक कस्टमर ने पुलिस में इसकी शिकायत की है| डेक्कन जिमखाना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दीपक लागड़ ने बताया की ‘हमने ग्राहक की शिकायत पर पिछले शनिवार (18 मई) को बर्गर किंग के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस मेडिकल जाँच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है|
शिकायतकर्ता साजित पठान (31) पेशे से एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर हैं। वह दोस्तों के साथ पिछले बुधवार को लंच के लिए इस आउटलेट में पहुँचे थे। उन्होंने बर्गर, फ्राइज और साफ्ट ड्रिंक का ऑर्डर किया था। लेकिन जब उन्होंने बर्गर का कौर मुंह में डाला तो उनके गले में दर्द हुआ और फिर उन्हें मुंह से खून आना शुरू हो गया।
उनके गले के कुछ चीज भी अटक गई थी| जब साथी दोस्तों ने बर्गर को देखा तो उन्होंने पाया की बर्गर में कांच के ग्लास के पीस मौजूद थे| जिसके बाद पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया| तुरंत इलाज के लिए उन्होंने 15000 का भुगतान किया और अगले दिन उन्हें इससे भी दोगुनी राशि का भुगतान करना पड़ा| बर्गर किंग के मैनेजर सिद्धार्थ से संपर्क करने पर उन्होंने इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी से मना किया है|
UPTET की 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा रद्द, नई तारीख का ऐलान जल्द
साजिद और उनके दोस्त बर्गर में कांच के टूटे हुए टुकड़े पाकर हैरान रह गए। इसके बाद साजिद और उनके दोस्तों ने बर्गर किंग और उसके कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं कंपनी का कहना हे कि यह आउटलेट शॉप को बदनाम करने और पैसे ऐंठने की कोशिश है। शिकायत करने वालों ने जानबूझकर खाने में कांच मिलाया है।
बता दें की खाद्य पदार्थ से जुड़ी यह पहली घटना नहीं है| इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके है जिनकी वजह से ग्राहकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी है| किसी खाने की चीज में इस प्रकार कांच के टुकड़े मिलना बहुत बड़ी लापरवाही है| बर्गर में कांच होने की वजह से ग्राहक की जान को बन आई है| इस मामले में कड़ी से कड़ी कायर्वाही होनी चाहिए|