नमस्कार दोस्तों, बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसके बारे में शायद ही आपने कभी सोचा होगा। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेंगलुरु में एक शख्स को महिलाओं के इनरवियर चुराते और छत पर मास्टरबेट (Man Steals Women’s Innerwear and Masturbates Bengaluru Case) करते हुए देखा गया है। युवक की यह सारी हरकतें एक सर्विलांस कैमरे में कैद हो गई थीं, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किया गया शख्स इलाके में किराये पर कमरा देखने के नाम पर आता था। इसी दौरान इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया करता था।
Man Steals Women’s Innerwear and Masturbates Bengaluru Case
आरोपी पर यह भी आरोप लग रहा है कि युवक ने चोरी छुपे कई महिलाओं का अश्लील वीडियो भी बनाया है, आरोपी इस हरकत को अंजाम उस दौरान देता था जब महिलाएं नहा रही होती थी। फिलहाल बेंगलुरु पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
#Bengaluru: A manhunt has been launched for a pervert who enters houses on some pretext, picks up lingerie and secretly indulges in "indecent" acts in the city's Vidhana Soudha Layout near Laggere locality.
Apart from the complaint, police stated that no serious crime has yet… pic.twitter.com/a7vmZMQ8EX
— IANS (@ians_india) June 15, 2023
युवक महिलाओं की इनरवियर चुराकर हस्तमैथुन करता था, ऐसे हुआ मामले का खुलासा!
पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ कड़े से कड़ा एक्शन लिया जाएगा, फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं और राजगोपालनगर पुलिस थाने में केस दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश की जा रही है। अगर आपको नहीं मालूम इसी प्रकार का मामला पिछले साल मध्य प्रदेश के ग्वालियर के सामने आया था। तब एक शख्स को महिलाओं के इनरवियर्स को चुराने का आरोप में अरेस्ट किया गया था। आरोपी की है पूरी हरकत वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही थी। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
समाज किस ओर जा रहा हैं?
यह बेहद शर्मनाक मामला है कि एक आरोपी महिलाओं की इनरवियर चुराकर हस्तमैथुन किया करता था, इस प्रकार की घटना सामने आने के बाद सवाल यह खड़ा होता है कि हमारा समाज किस ओर जा रहा हैं? इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को क्या कदम उठाने चाहिए? कमेंट करके जरूर बताये।