तेलंगाना में महिला तहसीलदार को एक व्यक्ति ने जिंदा जलाया, मौके पर हुई मौत: देशभर में अपराधियों को कानून का डर बिल्कुल भी नहीं है। तेलंगाना से जो हैरान करने वाली खबर सामने है वह किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगी। बता दें की तेलंगाना में महिला तहसीलदार को उनके ऑफिस के अंदर जिंदा जला दिया गया। इस घटना के बाद चारों तरफ आक्रोश का माहौल है। बता दें की तेलंगाना में नागर कुरनूल और जागन में तहसीलदार विजया रेड्डी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारी सरकार से तहसीलदार की हत्या करने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।
गैर राजपत्रित अधिकारी संघ ने इस घटना की कड़ी निंदा की. संघ ने तहसीलदार की हत्या को जघन्य और क्रूर बताया. संघ ने सरकार से राजस्व कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. तहसलीदार को जलाए जाने के दौरान राजस्व विभाग की कुछ फाइलें भी जली है।
बता दें की तेलंगाना में यह घटना सोमवार को घटी है। इस दिल दहला देने वाली घटना में महला अधिकारी को उसके ऑफिस के अंदर एक व्यक्ति ने जिंदा जला दिया। ऐसा बताया जा रहा है की आरोपी अपनी जमीन के कागज में गलती को ठीक करने को लेकर अधिकारी से नाराज था। यह घटना हैदराबाद के बाहरी हिस्से में स्थित रंगा रेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट तहसील कार्यालय में हुई।
— DGP TELANGANA POLICE (@TelanganaDGP) November 4, 2019
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम सुरेश है जिसने कई बार तहसीलदार से अनुरोध किया था की वह उसकी जमीन के कागज में गलती को ठीक कर दें। बता दें की आरोपी ने विजय रेड्डी को मारने के इरादे से हमला नहीं किया था। यह बात खुद आरोपी ने कही है।
SSC MTS Result 2019: एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा परिणाम, Cutoff Marks, Merit List
बता दें कि पोस्टमॉर्टम के बाद विजया रेड्डी का पार्थिव शरीर नालगोंडा जिले स्थित उनके पैतृक गांव भेज दिया गया. इससे पहले शव यात्रा के बाद उनके शव को उसके निवास स्थान पर कुछ समय के लिए हैदराबाद में रखा गया था. विजया रेड्डी के ड्राइवर गुरुनदा रेड्डी ने बताया कि आरोपी सुरेश एक बैग लेकर ऑफिस आया और उनके चैंबर में घुस गया और ऑफिस का दरवाजा बंद कर आग लगा.