नमस्कार दोस्तों, अमेरिका से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका के मिसिसिपी में एक शख्स ने प्लेन हाईजैक कर लिया है, मानसून आने के बाद युवक ने धमकी भी दी है, कहां है कि वह हाईजैक प्लेन को वॉलमार्ट पर क्रैश कर देगा। अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक धमकी देने वाले युवक की उम्र 29 वर्ष है, धमकी मिलने के बाद वॉलमार्ट प्रबंधक और सरकार ने सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए मॉल को बंद करवा दिया है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिस शख्स ने प्लेन हाईजैक किया है वह शख्स एयरपोर्ट का ही कर्मचारी है। अमेरिकन पुलिस युवक को समझाने का प्रयास कर रही है, और पुलिस लगातार युवक से संपर्क में है।
Man Hijacks Plane in Mississippi, USA News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की 29 वर्ष अमेरिकन युवक ने डबल इंजर 9 सीटर प्लेन हाईजैक किया है, अमेरिका की कई सुरक्षा एजेंसी मौके पर पहुंच चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सबसे पहले सुबह 5 बजे मिसिसिपी के टुपेलो में एक गलत पायलट के एक विमान उड़ाने की सूचना दी गई थी। उन्होंने कहा कि पायलट ने 911 पर कॉल किया और जानबूझकर वॉलमार्ट में प्लेन क्रैश करने की धमकी दी। ट्विटर पर जो वीडियो अधिकारियों द्वारा शेयर की गई है उसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि विमान पूरे इलाके में गलत तरीके से उड़ रहा है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के लिए कहां है, पुलिस ने कहा है कि आगे स्थिति बेहद खराब हो सकती है।
अमेरिका के मिसिसिपी में शख्स ने प्लेन हाईजैक किया, वॉलमार्ट पर क्रैश करने की दी धमकी!
Currently we have a 29yr old who stole this plane & is threatening to crash it into something. Polices ,ambulances ,& fire trucks are everywhere. Everything is shutdown rn pic.twitter.com/AzebdIa3tP
— City King (@CityKing_Gank_) September 3, 2022
वॉलमार्ट क्या है ?
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वॉलमार्ट स्टोर्स इंकॉर्पोरेशन एक अमेरिकन कंपनी है जो अब दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कम्पनी बन चुकी है। वॉलमार्ट की सालाना इनकम करोड़ों डॉलर में है। विश्व में यह जानी-मानी कंपनी है जिस पर आपको जरूरत की हर चीज मिल जाती है। केवल अमेरिका में नहीं विश्व भर में वॉलमार्ट के हजारों स्टोर है। इसकी लोकप्रियता का अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं कि वॉलमार्ट में 21 लाख से अधिक लोग काम करते हैं। आगे की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।