नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से के बेहद दुखद घटना का वीडियो सामने आया है, जो बेहद विचलित करने वाला है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की मैनपुरी में हनुमान के रोल (character of hanuman) में नाच रहे रवि अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया, और फिर उसकी मृत्यु हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ देर तक तो लोगों कुछ भी समझ नहीं आया लोगो को लगा की यह अभिनय का ही हिस्सा है। आप भी वीडियो में देख सकते है की हनुमान का अभिनय कर करा शख्स लड़खड़ा रहा है उसे कुछ अनइजी (uneasy) महसूस हो रहा है, लड़खड़ाता हुआ युवक इन पर गिर जाता है, एक बार अपना सर उठा कर देखता है फिर वापस गिर जाता है।
हार्ट अटैक को इन 8 शुरूआती लक्षणों से पहचाने
Man Death With Dance In Ganesh Pandal Mainpuri News in Hindi
अभी तो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक है घटना उत्तर प्रदेश मैनपुरी सदर कोतवाली (Mainpuri Sadar Kotwali) के मोहल्ला बंशीगोहरा (Mohalla Banshigohra) का है जहां गणेश मूर्ति पंडाल में हनुमान के किरदार में नाचते हुए युवक बेहोश होकर गिर जाता है। शुरुआत में लोगों को लगता है कि वह अभिनय कर रहा है फिर वह एक बार सिर उठाकर सबको देखता है और निढाल हो जाता है। फिर म्यूजिक बंद हो जाता है, फिर कुछ लोग आते है और उसे देखते है फिर पूरा माज़रा समझ आता है, जिसके तुरंत बाद युवक को हस्पताल ले जाया जाता है।
मैनपुरी में
गणेश मूर्ति पंडाल में
हनुमान का भूमिका करते हुए नाच रहा रवि शर्मा अचानक ज़मीन गिरा।
जिला अस्पताल में डॉक्टर ने रवि को मृत घोषित किया । pic.twitter.com/49yJmlQoTg— rishabh mani (@rishabhmanitrip) September 3, 2022
मैनपुरी में हनुमान के रोल में बेहोश होकर गिरा अभिनेता, मौके पर मौत जाने कारण!
अस्पताल में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, हनुमान का किरदार निभाने वाली युवक का नाम रवि बताया जाना है, वह अक्सर जागरण में हनुमान का किरदार निभाया करता था। मृतक के परिजनों में बेहद दुःख का माहौल है, उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि यह सब आखिरकार कैसे हो गया?
Character of Hanuman Death Reason
हनुमान का किरदार निभाने वाली रवि की मृत्यु का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अभी यही माना जा रहा है कि हार्ट अटैक के कारण युवक की मृत्यु हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की मृत्यु का क्या कारण है ?
आपको बता दें कि 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में है दूसरा मामला है, इससे पहले उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एक होटल में डांस करते- करते गिर कर एक युवक की मौत हो गई थी। इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है की एक युवक खुशी के साथ नाच रहा है लेकिन अचानक गिर जाता है और फिर उसके बाद उसकी मृत्यु हो जाती है। आपको बता दे की कुछ समय से हार्ट अटैक की समस्या काफी अधिक बढ़ चुकी है इस लिए आपको खून को पतला करने वाली चीजों का सेवन करना चाहिए, डॉक्टर से आला लेकर कोई भी फैसला ले ! देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
पेशाब से जुड़े कुछ रोचक तथ्य! | Facts About Urine in Hindi