नमस्कार दोस्तों, लखनऊ से एक बेहद ही दुखद मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों आपको बता दें कि लखनऊ की राजधानी के हजरतगंज चौराहे पर शनिवार सुबह एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक वह व्यक्ति आग की लपटों से घिर चुका था। इस घटना के बाद सड़क पर काफी लंबा चौड़ा जाम लग गया, किसी तरह से आसपास के लोगों ने आग की लपटों में घिरे व्यक्ति को कंबल की सहायता से बचाया। बेहोशी की हालत में युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप लग रहे हैं कि जिलों में बैठे अधिकारी बात नहीं सुनते। जब व्यक्ति हॉस्पिटल में होश में आया तो उस युवक ने हसनगंज तहसील, चकबंदी अधिकारी और कर्मचारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया।
Man Attempt Suicide At Hazratganj Lucknow News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महेश रावत उन्नाव जिले के हसनगंज क्षेत्र के मलझा का रहने वाला है। इंस्पेक्टर हजरतगंज श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि महेश साइकिल से सुबह हजरतगंज चौराहे पर पहुंचा था। पैतृक संपत्ति को लेकर महेश का परिवार के ही सुखलाल से करीब 20 साल से विवाद चल रहा है।
आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई ?
पुलिस ने बताया कि जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महेश के मुताबिक वह इस सम्बंध में जिलाधिकारी से लेकर अन्य अफसरों को प्रार्थनापत्र दे चुके हैं, लेकिन इसके बाद में कोई सुनवाई नहीं की गई। सुखलाल आए दिन व्यक्ति को डरा और धमकाते रहे। इस खबर पर आपकी क्या राय है ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं इसी तरह की जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।