नमस्कार दोस्तों, बड़े दुख के साथ आपको बताना पड़ रहा है कि दिग्गज मलयालम अभिनेता केटीएस पदन्नयिल का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, आपकी जानकारी के लिए बता दें की कॉमेडी फिल्मों और हास्य भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले KTS Padannayil का निधन गुरुवार (22 जुलाई 2021) की सुबह कोच्चि के एक अस्पताल में हुआ है। केटीएस बढ़ती उम्र के कारण कई बीमारियों से जूझ रहे थे, पदन्नयिल की 19 जुलाई को तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें कोच्चि के इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति ना सुधारने के कारण उन्हें बाद में कार्डियक केयर यूनिट में ले जाया गया, जहां पर 22 जुलाई 2021 की सुबह 6:40 बजे अंतिम सांसे ली। केटीएस ने अपने करियर में लगभग 60 फिल्मों में काम किया है, इसके अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी उन्होंने काम किया है।
KTS Padannayil Passed Away News
केरल राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने केटीएस पद्नयिल (KTS Padannayil ) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए टि्वटर पर ट्वीट किया है। केटीएस निधन की खबर सामने आने के बाद मलयालम इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है, इंडस्ट्री के कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, इसके अलावा उनके प्रशंसक भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, अगर आप भी होने श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा दिए गए श्रद्धांजलि शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केटीएस पद्नयिल (KTS Padannayil ) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर थिएटर आर्टिस्ट की थी। 1990 में पहली बार उन्हें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में देखा गया। केटीएस की पहली फिल्म बावा चेतन बावा थी, जिसे राजसेनन ने डायरेक्ट किया था। इस प्रकार उन्होंने मलयालम इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की, अपने करियर में पीटीएस लगभग 60 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं, और KTS Padannayil ने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से हजारों लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है। देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।