नमस्कार दोस्तों, आज की खबर बेहद दुखद और सीख देने वाली है, जैसा कि आप सभी को मालूम है भारतीय लोग जुगाड़ करने में बहुत आगे होते हैं, किसी भी चीज को चलाने या करने के लिए वह कुछ ना कुछ जुगाड़ बना लेते हैं, और अपना काम कर लेते है, और आपने भी तरह-तरह की जुगाड़ देखे होंगे, लेकिन कई बार यही जुगाड़ आफ्त बन जाते है और जान पर बन आती है, और एक ऐसे ही जुगाड़ की वीडियो सामने आई है जो काफी वायरल हो रही है। जी हां दोस्तों पूरा का पूरा हेलीकॉप्टर त्यार कर लिया गया, केवल जुगाड़ के दम पर, तो चलिए जानते है पूरा ममला क्या है ?
Maharashtra Yavatmal Munna Helicopter Crash Viral Video
जी हां, दोस्तों आपको बता दे की महाराष्ट्र के यवतमाल में रहने वाले 24 वर्ष के एक व्यक्ति ने, बताया जा रहा है कि यह लड़का तकरीबन 2 साल से हेलीकॉप्टर बनाने की कोशिश कर रहा है, जिसमे वह सफल भी हो गया था, और उस व्यक्ति ने अपने हेलीकॉप्टर का नाम मुन्ना हेलीकॉप्टर (Munna Helicopter) रखा था, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर बनकर पूरी तरह से तैयार है, बस उड़ान भरनी बाकी है।
लेकिन उड़ान भरने से पहले मुन्ना हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, आपको बता दे की इस हेलीकॉप्टर को शेख इस्माईल उर्फ मुन्ना शेख इब्राहिम (Ismail Shaikh alias Munna Shaikh Ibrahim) नाम के व्यक्ति ने बनाया था, महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के फूलसावंगी गांव का रहने वाला था। अब आप सोच रहे होंगे की यह लड़का कोई इंजीनियर होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, मुन्ना ने केवल आठवीं क्लास तक की पढ़ाई की थी, उसके मन में सपना था की वह हेलीकॉप्टर बनाएं और उसमे बैठ कर वह उड़ान भरे।
Munna Helicopter Crash Viral Video
पेशे से मकैनिक मुन्ना ने पुर्जे जोड़ जोड़ कर इस हेलीकॉप्टर को तैयार किया था, 2 साल तक कड़ी मेहनत के बाद उसने अपने गैरेज में हेलीकॉप्टर को त्यार किया था। मुन्ना इसे 15 अगस्त को लॉन्च करने वाला था, सभी तैयारियां हो चुकी थी लेकिन इससे पहले वह इसकी एक टेस्टिंग करना चाहता था। इंडियन को शुरू किया और 750 एंपियर पर इंडियन चलने लगा, और हेलीकॉप्टर के पंखे तेज़ी से घूमने लगे, लेकिन अचानक हेलीकॉप्टर का पिछला पंखा टूट गया, और वह मुख्य पंखे से टकराया और हेलीकॉप्टर को जोर का झटका लगा। यह झटका इतना अधिक शक्तिशाली था, की मुन्ना का सर कई जगह टकराया और सर में चोट लगने के कारण मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से पुरे गांव में शोक का माहौल है, बताया जा रहा है की मुन्ना को पूरा गांव जाना करता था।
स्माइल के बनाए हेलीकॉप्टर को देखने के लिए अगले दिन बेंगलुरु से एक एक्सपर्ट की टीम भी आने वाली थी, और इस खुशी में ही मुन्ना ने के रात पहले ही टेस्ट करने का सोचा लेकिन यह दुर्घटना हो गई और उसकी जान चले गई। आपको भी इस बात ध्यान रखना है की किसी भी प्रकार का जुगाड़ करना आपकी क्रिएटिविटी को दिखाता है, लेकिन हमेसा सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। वायरल न्यूज़ सबसे पहले पड़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।