नमस्कार दोस्तों, महाराष्ट्र से एक बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) जिले में मंगलवार को सुबह एक मकान ढहने से एक महिला और उसकी सात साल की बेटी की मृत्यु हो गई, और परिवार के तीन अन्य लोग घायल हो गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना नागपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर सुबह छह बजे के आसपास जिले के चंदूर बाजार तालुका के फुबगांव गांव में हुई। जैसा की आप सभी को मालूम है महाराष्ट्र अमरावती में काफी समय से भारी बारिश हो रही है, इसी के कारण यह हादसा हुआ है।
Maharashtra Rain Caused Death News in Hindi
अमरावती के जिलाधिकारी आशीष बिजवाल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस घटना के दौरान इमारत में कुल 5 लोग मौजूद थे, इमारत ढहने के कारण पांचों लोग मलबे के नीचे दब गए थे, स्थानीय लोगों ने 3 लोगों को किसी तरह मलबे के नीचे से निकाल लिया। लेकिन 35 वर्षीय महिला और उसके 7 साल की बच्ची को मलबे के नीचे से बाहर नहीं निकाला जा सका, जिसके चलते मां और बेटी के मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीनों की हालत स्थिर बनी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि मकान काफी पुराना था, भारी बारिश के कारण मकान ढह गया, आसपास के लोगों ने बताया कि मकान के ढहने की पहले से ही आशंका थी।
महाराष्ट्र में भारी बारिश से अब तक कई जानें जा चुकी हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को महाराष्ट्र राज्य आपदा स्थिति रिपोर्ट सूचकांक की एक रिपोर्ट के अनुसार, 1 जून 2022 से महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है, जिसके कारण कई हादसे हुए हैं और इनमें 100 से अधिक लोगों की अब तक जान जा चुकी है। एसडीएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान लगभग 200 जानवरों की जान भी जा चुकी है, 11000 से अधिक लोगों को अब तक सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है और राज्य में 73 राहत शिविर स्थापित किए गए है।
बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में कई इमारते ऐसी है जो जर्जर हो चुकी है और भारी बारिश होने के कारण इन पुरानी इमारतों का गिरने का खतरा काफी बढ़ चुका है। ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही है जिसमें मकान ढहने के कारण लोगों की जान जा चुकी है। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।