Home सुर्खियां Maharashtra Head Constable Commits Suicide News in Hindi – महाराष्ट्र हेड कांस्टेबल...

Maharashtra Head Constable Commits Suicide News in Hindi – महाराष्ट्र हेड कांस्टेबल ने अपने आवास पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

नमस्कार दोस्तों, महाराष्ट्र के नांदेड़ से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जैसा की आप सभी को मालूम है आजकल लोग डिप्रेशन का शिकार काफी अधिक होने लगे हैं, जिसके चलते वह आत्महत्या कर लेते हैं। लेकिन यह काफी गलत निर्णय होता है, मुसीबतें हर एक इंसान के जीवन में आती है, हमें मुसीबतों से लड़ना चाहिए ना कि हमें मुसीबतों से मुंह फेर कर आत्महत्या का विकल्प चुनना चाहिए। लेकिन आज के समय में लोगों की मानसिकता बहुत कमजोर हो चुकी है, और वह मुसीबतों से लड़ने की बजाए सुसाइड कर लेते है, और एक ऐसा ही मामला सामने आया है, हेड कांस्टेबल ने अपने आवास पर फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है, तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है ?

Chandrakant Madhavrao Chate, a 45-year-old police hero from Nanded, Maharashtra, committed suicide by hanging himself in his hometown Malkoli on the evening of Friday 8 October 2021.

Maharashtra Head Constable Commits Suicide News in Hindi

आपकी जनकारी के लिए बता दे की महाराष्ट्र के नांदेड़ के पुलिस नायक चंद्रकांत माधवराव चटे जिनकी उम्र 45 वर्ष थी, उन्होंने शुक्रवार 8 अक्टूबर 2021 की शाम अपने गृहनगर मलकोली में फांसी लगाकर  खुदकुशी कर ली। महाराष्ट्र पुलिस को अभी तक नायक चंद्रकांत माधवराव चटे आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, नहीं मौका ए वारदात से कोई सुसाइड नोट मिला है, जिसके आधार पर आत्महत्या का कान पता लगाया जा सके, पुलिस परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

अंतिम संस्कार का समय

चंद्रकांत माधवराव चटे बिलोली तालुका के रामतीर्थ (शंकरनगर) पुलिस स्टेशन में पुलिस नायक के रूप में कार्यरत थे। इनका अंतिम संस्कार शनिवार 9 अक्टूबर 2021 को सुबह 11 बजे मुलगांव मलकोली (ताल लोहा) में किया जाएगा। उनके परिवार में पत्नी, दो बच्चे, एक बहू, एक बेटी और एक दामाद हैं। देश और दुनिया से जुड़े तजा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here