नमस्कार दोस्तों, महाराष्ट्र से सड़क हादसे (Maharashtra Expressway Bus Accident) की बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र के बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे (Samruddhi Mahamarg Expressway) पर दिल दहला देने वाली घटना हुई है। बता दें कि इस हादसे में 32 यात्रियों से भरी बस नागपुर से मुंबई की ओर जा रही थी, इसी दौरान बस में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 25 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है, साथ ही कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।
Maharashtra Expressway Bus Accident
न्यूज एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है। डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने कहा कि घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। बुलढाणा पुलिस के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने महाराष्ट्र एक्सप्रेसवे सड़क हादसे (Maharashtra Expressway Bus Accident) पर कहा “बस से 25 शव निकाले गए हैं। बस में कुल 32 लोग सवार थे। 6-8 लोग घायल हैं। घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।”
इसे भी पढ़े: GST Day History & Importance | जीएसटी डे (जीएसटी दिवस) कब और क्यों मनाया जाता है?
महाराष्ट्र एक्सप्रेसवे पर बस में लगी भीषण आग, 25 लोगों की जलकर मौत, कई घायल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह खौफनाक सड़क हादसा रात के तकरीबन 2:00 बजे हुआ है, हालांकि इस हादसे में बस ड्राइवर सुरक्षित बच गया है। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि बस का टायर फटने के कारण बस पलट गई थी, इसके बाद बस में भीषण आग लग गई। यात्रियों को अपनी जान बचाने तक का मौका नहीं मिला, यही कारण है कि इस हादसे में अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।